---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं Varun Tej? जिनके घर आया नन्हा मेहमान, राम चरण से खास कनेक्शन

Varun Tej: एक्टर वरुण तेज सुर्खियों में बने हुए हैं। वरुण की पत्नी लावण्या ने बेटे को जन्म दिया है। वहीं वरुण का साउथ सुपरस्टार राम चरण से खास कनेक्शन है। चलिए वरुण के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 11, 2025 09:29

Varun Tej: मशहूर एक्टर वरुण तेज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। एक्टर ने घर में नन्हे मेहमान का वेलकम किया है। वरुण तेज की पत्नी लावण्या त्रिपाठी ने बेटे को जन्म दिया है। कपल ने इस बात की खुशखबरी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है। अब सोशल मीडिया पर वरुण के फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं। फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने भी वरुण और लावण्या को बधाई दी हैं। वहीं वरुण का साउथ सुपरस्टार राम चरण से भी खास कनेक्शन है। चलिए जानते हैं आखिर वरुण तेज कौन हैं और राम चरण और उनकी फैमिली से वरुण का क्या नाता है?

यह भी पढ़ें: एक-दूजे के हुए साउथ एक्टर Varun Tej-Lavanya, कपल की शादी के फोटोज ने लूटा फैंस का दिल

---विज्ञापन---

राम चरण से वरुण का क्या कनेक्शन?

वरुण तेज साउथ सुपरस्टार राम चरण के कजिन भाई हैं। राम चरण के पिता चिरंजीवी वरुण के अंकल लगते हैं। दरअसल वरुण तेज सुपरस्टार चिरंजीवी के परिवार से ही हैं। वरुण के पिता नागेंद्र बाबू, चिरंजीवी के छोटे भाई हैं। सोशल मीडिया पर वरुण तेज ने जब से खुशखबरी सुनाई है तभी से सोशल मीडिया यूजर्स वरुण के साथ-साथ चिरंजीवी को भी दादा बनने की बधाई दे रहे हैं। वहीं चिरंजीवी ने भी अपने वरुण और वरुण के बेटे के साथ फोटो शेयर की है।

इन मूवीज में आ चुके नजर

वरुण तेज भी अपने भाई राम चरण और चिरंजीवी की तरह ही साउथ के बड़े एक्टर हैं। वरुण ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में आई ‘मुकुंद’ मूवी से की थी। उनकी पहली फिल्म एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म थी। वहीं साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साईं पल्लवी के साथ वरुण ने ‘फिदा’ मूवी में काम किया था। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके साथ ही वरुण ‘कंचे’, ‘थोलिप्रेमा’, ‘F2: फन एंड फ्रस्ट्रेशन’, ‘घनी’, ‘मटका’ और ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

ब्लैक एंड व्हाइट फोटो की शेयर

वरुण और लावण्या 1 नवंबर साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं अब दो साल बाद कपल मम्मी-पापा बने हैं। सोशल मीडिया पर कपल ने बेटे के साथ ब्लैक एंड व्हाइट फिल्टर में फोटो शेयर की है। साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘हमारा छोटा सा शहजादा।’ वरुण और लावण्या की ये पोस्ट सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रही है।

यह भी पढ़ें: राम चरण ने जन्मदिन पर दिखाया खूंखार लुक, RC16 पोस्टर के साथ दिया खास तोहफा

First published on: Sep 11, 2025 09:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.