---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Uunchai Song Keti Ko: चारों दिग्गज कलाकारों ने गाने में किया बेहतरीन डांस, देखें झूमने वाला गाना

मुंबई: सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai Song) का पहला गाना रिलीज हो गया है। गाने का नाम है ‘केटी को’ (keti Ko), जिसमें चारों दिग्गज स्टार्स अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेन्जोंगपा मिलकर डांस फ्लोर पर धमाल मचाल रहे हैं। अभी पढ़ें – Thai Massage Trailer: तीर्थयात्रा के लिए थाईलैंड पहुंचे ‘बाबू […]

Author Edited By : Ritu Shaw Updated: Oct 25, 2022 20:51
Amitabh's height is really touching the height of the sky, this is the total earning
Amitabh's height is really touching the height of the sky, this is the total earning

मुंबई: सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai Song) का पहला गाना रिलीज हो गया है। गाने का नाम है ‘केटी को’ (keti Ko), जिसमें चारों दिग्गज स्टार्स अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेन्जोंगपा मिलकर डांस फ्लोर पर धमाल मचाल रहे हैं।

अभी पढ़ें Thai Massage Trailer: तीर्थयात्रा के लिए थाईलैंड पहुंचे ‘बाबू जी’, नहीं रोक पाएंगे हंसी

---विज्ञापन---

ये गाना ज्यादातर अमिताभ, अनुपम और डैनी के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अनुपम को उनके ‘प्यार’ की तरह नाचकर परेशान करते हैं। गाने में ये भी एक दूसरे के साथ मूव्स मैच करते हुए स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं, साथ ही पारंपरिक नेपाली टोपी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।

‘केटी को ‘को नकाश अजीज ने गाया है, संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है और बोल इरशाद कामिल ने दिए हैं। गाने में मुख्य गायक राजीव सुंदरसन, सुहास सावंत, अरुण कामथ भी शामिल हुए हैं।

---विज्ञापन---

 

अभी पढ़ें Bhumi Pednekar की दिवाली पार्टी में मसाबा गुप्ता ने दिया जबरदस्त डांस

फिल्म की कहानी
‘ऊंचाई’ चार दोस्तों की कहानी है जो जिंदगी के हर उतार चढ़ाव में एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। जैसा कि ट्रेलर में देखने को मिल रहा है डैनी का किरदार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की इच्छा रखता है मगर उससे पहले उसकी मृत्यु हो जाती है। इसके बाद उसके मिलकर अपने दोस्त के अधूरे सपने को पूरा करने की ठानते हैं। फिल्म में नीना गुप्ता, सारिका और परिणीति चोपड़ा भी हैं।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 22, 2022 03:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें