Tiger Shroff: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। फैंस को अपड़ेट करने के लिए टाइगर अक्सर फोटोज और वीडियो पोस्ट करते रहते है।
वहीं, अब एक्टर ने एक बार फिर से अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्टर का बेहद अलग लुक देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर Jawan का डंका! ओपनिंग डे पर ही Shahrukh Khan की फिल्म कमा सकती है इतने करोड़
टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया पोस्ट
टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में एक्टर एकदम अलग लुक में नजर आ रहे है। तस्वीरों को शेयर करते हुए टाइगर ने कैप्शन में एक कैप और लिप इमोजी शेयर किया है। साथ ही उन्होंने @trishasarang @theanisha @amityashwant_hair @rahulkothavale को भी टैग किया है।
टॉन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आए टाइगर
एक्टर द्वारा शेयर की गई इन फोटोज में टाइगर अपनी टॉन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे है। साथ ही एक्टर का फिट लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। पहले फोटोज में टाइगर हाथ में कैप लिए नजर आ रहे है। साथ ही दूसरे फोटो में वो सिर पर कैप लगाए पोज दे रहे है। तीसरे फोटो में टाइगर गर्दन झुकाए नजर आ रहे है। चौथे फोटो में एक्टर सामने देखते हुए पोज दे रहे है। वहीं, बाकी के फोटोज में टाइगर बेहद शानदार पोज देते नजर आ रहे है। एक्टर की टॉन्ड बॉडी फैंस का दिल जीत रही है।
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
वहीं, अब एक्टर के इस पोस्ट पर फैंस ने भी अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि गणपत चैप्टर 1। दूसरे यूजर ने लिखा कि वॉव दिस लुक और फायर का इमोजी बनाया है। वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा कि नाइस सर। एक चौथे यूजर ने लिखा कि सुपर। वहीं, पांचवे यूजर ने लिखा कि वॉव ओसम लुक। इस तरह के कमेंट्स अब फैंस टाइगर के इस पोस्ट पर कर रहे है।