---विज्ञापन---

पिता सुपरस्टार, फिर भी जमीन पर सोना पड़ा, घर का सामान तक बिका, मुश्किलों भरा रहा बचपन, पहचाने कौन?

Bollywood Star Childhood Photo: इन दिनों सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज के बचपन की तस्वीरें वायरल होना आम बात हो गई है। ऐसे में भला हम पीछे कैसे रहते? इसलिए आज हम आपके लिए बॉलीवुड के एक सुपरस्टार के बचपन की तस्वीर लेकर आए हैं। आपको तस्वीर देखकर पहचानना है कि यह बच्चा कौन है?

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Apr 11, 2024 12:50
Share :
Bollywood Star Childhood Photo

Guess Who Is Bollywood Actor: फिल्म इंडस्ट्री में हर स्टार की अपनी जर्नी होती है। कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्हें बिना मेहनत सबकुछ मिल जाता है। वहीं कुछ ऐसे स्टार्स हैं, जो कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना पाते हैं। हालांकि कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से होने के बाद भी अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। आज हम आपके लिए ऐसे ही बॉलीवुड एक्टर के बचपन की तस्वीर लेकर आए हैं, जो सुपरस्टार का बेटा तो था लेकिन फिल्मों तक पहुंचने का रास्ता उसके लिए कभी आसान नहीं रहा।

इस मशहूर बॉलीवुड एक्टर को नहीं पहचान पाएंगे आप, वायरल हो रही बचपन की फोटो, tiger shroff mother ayesha shroff shares his childhood photo see viral photo here | Bollywood News

---विज्ञापन---

मुश्किलों भरा बीता बचपन

जाहिर है कि सुपरस्टार का बेटा है, तो लोगों के मन में सवाल आता है कि इसे क्या ही दुख मिला होगा लेकिन इस बच्चे के साथ ऐसा नहीं था। मुंबई की एक चाल में 2 मार्च को जन्मे इस बच्चे ने अपनी छोटी सी लाइफ में कई मुश्किलें देखीं। अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दे चुके इस बच्चे को क्या आप पहचान पाए हैं? अगर नहीं तो हम ही आपको बता देते हैं।

Tiger Shroff Is Most Eligible Bachelor of Bollywood. Do You Know How The Birthday Boy Looked As A Child? See Photos - News18

---विज्ञापन---

तस्वीर में दिख रहा ये छोटा बच्चा कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार जैकी श्रॉफ का लाडला बेटा है, जिसका नाम जय हेमंत श्रॉफ है। आप सोच रहे होंगे कि भला ये कौन है? दरअसल, जय हेमंत ही टाइगर श्रॉफ हैं। जैकी दादा अपने बेटे को प्यार से टाइगर बुलाते थे तो एक्टर का यही नाम पड़ गया।

यह भी पढ़ें: ड्राइवर का बेटा, गुरुद्वारे में गाकर गुजारे दिन, मेहनत से बना ग्लोबल स्टार, क्या आपने पहचाना तस्वीर में कौन?

परिवार को हुआ था आर्थिक नुकसान

एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर श्रॉफ ने बताया था कि साल 2001 में उनकी मां आयशा श्रॉफ के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘बूम’ रिलीज होने से पहले लीक हो गई थी। यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही। उस वक्त एक्टर सिर्फ 11 साल के थे। एक्टर ने बताया था कि उस समय परिवार को काफी आर्थिक नुकसान हुआ था। खर्च चलाने के लिए घर का सारा सामान तक बेचना पड़ गया था। उन्हें जमीन पर सोना पड़ा।

Throwback picture: Tiger Shroff looks adorable rested in his father Jackie Shroff's arms

फुटबॉलर बनना चाहते थे टाइगर

टाइगर श्रॉफ फुटबॉलर बनना चाहते थे लेकिन किस्मत उन्हें फिल्मों ले आई। आज वह इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। उनकी मार्शल आर्ट के भी फैंस दीवाने हैं। बता दें कि टाइगर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 11, 2024 12:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें