---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

The Bads Of Bollywood से Saiyaara तक, Netflix पर वीकेंड पर देखें ये 5 ट्रेंडिंग फिल्में-सीरीज

The Bads Of Bollywood Netflix: नेटफ्लिक्स पर इस वीकेंड देखने के लिए सीरीज और फिल्मों की भरमार है. आज हम आपको उन सीरीज और फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो लेटेस्ट हैं और ट्रेंड भी कर रही हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 18, 2025 14:46
The Bads Of Bollywood netflix Saiyaara
नेटफ्लिक्स पर इस वीकेंड देखें ट्रेंडिंग-लेटेस्ट फिल्में-सीरीज

The Bads Of Bollywood Netflix: नेटफ्लिक्स पर इस वीकेंड आपको नई वेब सीरीज और नई फिल्मों का खजाना देखने को मिलने वाला है. जिन्हें देखकर आपका वीकेंड शानदार बन जाएगा. ये सीरीज और फिल्में नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही हैं. वीकेंड पर बिंज वॉच करने के लिए ये बेस्ट हैं. इनमें आर्यन खान की लेटेस्ट सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से लेकर अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ तक शामिल है. चलिए जानते हैं लिस्ट में और कौन-कौन सी मूवीज और सीरीज का नाम शामिल है?

The Bads Of Bollywood

आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है. इस सीरीज में लक्ष्य, राघव जुयाल, बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मोना सिंह और गौतमी कपूर लीड रोल में नजर आए हैं. इनके साथ ही सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक के बड़े सितारों ने कैमियो भी किया है. वीकेंड पर बिंज वॉच करने के लिए ये बेस्ट चॉइस है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 25 मिनट की थ्रिलर मूवी देख ली तो भूल जाएंगे ‘महाराजा’, ट्विस्ट से भरपूर कहानी उड़ा देगी होश!

Saiyaara

अनीत पड्डा और अहान पांडे की ब्लॉकबस्टर मूवी को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. थिएटर्स में अपनी धमाकेदार कमाई से बड़ी-बड़ी फिल्मों के छक्के छुड़ाने वाली ये मूवी नेटफ्लिक्स पर भी ट्रेंड कर रही है. मूवी में आपको अनीत और अहान के साथ-साथ आलम अली, वरुण बडोला और राजेश कुमार भी मुख्य भूमिका में हैं.

---विज्ञापन---

Inspector Zende

मनोज बाजपेयी की ये लेटेस्ट मूवी भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. मूवी में मनोज बाजपेयी के साथ-साथ गिरिजा ओक, जिम सर्भ और सचिन खेडेकर लीड रोल में हैं. चिन्मय मंडलेकर के डायरेक्शन में बनी इस मूवी को आप अपनी फैमिली के साथ भी बैठकर आराम से देख सकते हैं.

Wednesday

इस अमेरिकी सीरीज का दूसरा सीजन भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है. इसमें आपको सुपरनैचुरल कॉमेडी के साथ-साथ सस्पेंसफुल सीन्स भी देखने को मिलेंगे. जेना ओर्टेगा इस सीरीज में लीड रोल में नजर आ रही हैं. टिम बर्टन के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज को आप ओटीटी पर वीकेंड पर बिंज वॉच कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: साउथ की बेस्ट थ्रिलर मूवी, जिसे बॉलीवुड ने भी किया कॉपी; हर मोड़ पर ट्वस्ट देख बन जाएगा वीकेंड

Maa

काजोल की हॉरर-थ्रिलर मूवी ‘मां’ भी इस लिस्ट में शामिल है. मूवी की कास्ट की बात करें तो काजोल के साथ-साथ इसमें रोनित रॉय, खेरिन शर्मा और इंद्रनील सेनगुप्ता लीड रोल में हैं. विशाल फुरिया के डायरेक्शन में बनी इस मूवी को हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. ये भी वीकेंड पर देखने के लिए बेस्ट चॉइस है.

First published on: Sep 18, 2025 02:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.