Thalapathy Vijay: थलपति विजय किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। अब उन्हें लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। विजय अपनी पार्टी टीवीके को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि वो ईस्ट मदुरै से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
विजय ने दिया हिंट
विजय अपनी पार्टी तमिलागा वेट्ट्री कल्याणगम (TVK) से अगले साल तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में मदुरै में आयोजित एक कार्यक्रम में एक्टर ने हिंट दिया कि उनकी पार्टी कई सीटों से चुनाव लडे़गी। इस दौरान चुनावी रण में खुद विजय भी उतरेंगे।
पार्टी नहीं करेगी कोई गठबंधन- विजय
इसके अलावा विजय ने पार्टी इवेंट के दौरान साफ किया कि उनकी पार्टी TVK पूरी तरह से अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी। विजय ने बताया कि उनकी पार्टी सत्ता में मौजूद DMK और बीजेपी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी। गौरतलब है कि विजय ने बीते साल अपनी पार्टी का ऐलान किया था। अब उनकी पार्टी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।
फिल्म ‘गोट’ में नजर आए थे एक्टर
इसके अलावा अगर थलापति विजय की फिल्मों की बात करें तो अभिनेता को लास्ट टाइम मोस्ट पॉपुलर फिल्म ‘गोट’ में देखा गया था। इस फिल्म को लोगों का बेहद प्यार मिला था और फिल्म को लोगों ने पॉजिटिव रिव्यू भी दिया था। फिल्म की दर्शकों ने जमकर तारीफ की थी। इस फिल्म ने शानदार कलेक्शन भी किया था और जमकर नोट छापे थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी अच्छी पकड़ बनाई थी।
यह भी पढ़ें- अगले साल बंगाल में चुनाव है, तो अभी क्यों रिलीज की जा रही The Bengal Files, डायरेक्टर ने क्या कहा?