साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई हैं. आजकल बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा साउथ मूवीज को ऑडियंस ज्यादा देखना पसंद कर रही है. जहां एक तरफ बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं तो वहीं दूसरी ओर छोटे बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही हैं और बड़ी-बड़ी फिल्मों को धूल चटा रही हैं. आज हम एक ऐसी फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसका बजट 40 करोड़ ही थी और फिल्म ने 350 करोड़ की कमाई की. पिछले साल 2024 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बता दिया था कि छोटे बजट की फिल्में भी इतिहास रच सकती हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं तेजा सज्जा की सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ की.
फिल्म ने कितनी की कमाई?
तेलुगु सुपरस्टार तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ साल 2024 में 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने साल की शुरुआत में ही झंडे गाड़ दिए थे. 40 करोड़ के बजट में बनी ‘हनुमान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी. वहीं फिल्म के लीड एक्टर तेजा सज्जा की काफी तारीफ भी हुई थी. तेजा सज्जा ने इस फिल्म में सुपरहीरो का दमदार किरदार निभाया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब तारीफ हुई थी.
यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein पहुंची 100 करोड़ के पार, जानें छठे दिन धनुष-कृति सेनन की फिल्म ने कितने छापे नोट
फिल्म की कहानी
फिल्म में तेजा सज्जा ने हनुमंत का किरदार निभाया है. ये एक आम आदमी होता है और हनुमंत एक पत्थर को छू कर सुपरमैन बन जाता है. जिसके बाद हनुमंत का नाम ‘हनुमान’ हो जाता है. हनुमंत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल अपने गांव की भलाई के लिए करता है. वहीं कहानी में ट्विस्ट भी देखने को मिलता है जब माइकल भी सुपरमैन बनना चाहता है और वो उस जादुई पत्थर को ढूंढता है. फिल्म में आगे क्या होता है ये आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 2025 के टॉप 10 डायरेक्टर्स की लिस्ट में आर्यन खान, दिग्गजों को पछाड़ा, बने सबसे कम उम्र के इकलौते वेब सीरीज निर्देशक
फिल्म में कौन-कौन?
फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें तेजा सज्जा के साथ-साथ अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, समुथिरकानी और विनय जैसे कई बेहतरीन कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में शामिल थी. वहीं फिल्म में म्यूजिक अनुदीप देव ने दिया है और इस फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है. वीकेंड पर फैमिली के साथ बैठकर देखने के लिए ये परफेक्ट चॉइस है.










