Tamil Nadu Stampede: तमिलनाडु के करूर में साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की रैली में मची भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई. वहीं कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. अब विजय थलापति ने इस मामले में एक्स पर पोस्ट शेयर कर दुख जताया है. तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के अध्यक्ष ने पीड़ितों के परिवार को भी सांत्वना दिया है. विजय का लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. विजय से पहले साउथ सुपरस्टार कमल हासन भी पोस्ट शेयर कर अपना दुख जाहिर कर चुके हैं. चलिए जानते हैं विजय थलापति ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में क्या कुछ लिखा?
क्या बोले विजय?
विजय ने वायरल पोस्ट में लिखा, ‘कल करूर में जो हादसा हुआ, उसे सोचकर मेरा दिल बहुत भारी हो गया है। अपने लोगों को खोने का दर्द शब्दों में कहना मुश्किल है। आंखें और दिल दोनों गम से भरे हैं। जिनसे मैं मिला हूं, उनके चेहरे बार-बार याद आ रहे हैं। अपने प्रियजनों के बारे में सोचकर मन और भी बेचैन हो जाता है। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हैं, वे जल्दी ठीक होकर घर लौटें। हमारा तमिलगा वेट्री कजगम उनके इलाज और जरूरी मदद के लिए पूरी तरह साथ है। भगवान की कृपा से हम सब इस मुश्किल समय से बाहर निकलें।’
यह भी पढ़ें: कौन हैं Thalapathy Vijay, कब बनाई थी पार्टी, अब क्यों विवादों में?
सीएम ने मुआवजा देने का किया ऐलान
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवार को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है. वहीं भगदड़ में घायल हुए लोगों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके साथ ही TVK के करूर वेस्ट डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी वीपी मथियाझागन के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: ‘Thalapathy Vijay को सामने आकर लेनी चाहिए जिम्मेदारी’, क्यों मद्रास हाई कोर्ट ने की थी ये टिप्पणी
कमल हासन और एक्टर विशाल ने भी जताया दुख
वहीं भगदड़ मामले में विजय थलापति ने भी पोस्ट शेयर कर इस पर दुख जताया है. विजय के बाद कमल हासन और एक्टर विशाल ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. एक्टर विशाल ने तो ये भी कहा कि टीवीके को मृतकों को मुआवजा भी देना चाहिए. कमल हासन ने भी रिएक्शन देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर कहा कि मेरा दिल टूट गया है. करूर की घटना सुनकर काफी दुख हुआ है. भीड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. मेरे पास दुख बयां करे के लिए और शब्द ही नहीं बचे हैं.