---विज्ञापन---

Sikandar Ka Muqaddar की एंडिंग में ‘सिकंदर’ को जेल? नहीं आया समझ तो जान लीजिए

Sikandar Ka Muqaddar Movie Ending: तमन्ना भाटिया और जिमी शेरगिल स्टारर फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' नेटफ्लिक्स पर 29 नवंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म एक क्राइम-थ्रिलर है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 1, 2024 11:51
Share :
Sikandar Ka Muqaddar
Sikandar Ka Muqaddar

Sikandar Ka Muqaddar Movie Ending: नीरज पांडे की फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ जब से नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, फैंस की तरफ से इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म को लेकर काफी रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं। फिल्म की कहानी सस्पेंस से भरी हुई है जबकि फिल्म की एंडिंग भी दर्शकों को काफी सोचने पर मजबूर कर रही है। फिल्म में दो जिद्दी इंसानों के बीच की टक्कर ना ही सिर्फ रोमांचक बल्कि उलझी हुई भी नजर आती है। फिल्म के खत्म होते-होते दर्शक ये जानने के लिए काफी बेताब हो जाते हैं कि आखिरकार जिमी शेरगिल और अविनाश तिवारी में से कौन सही था और क्या सचमुच कोई सही था भी या फिर नहीं।

कैसी है फिल्म की कहानी?

इस फिल्म की कहानी एक हीरे की चोरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो साल 2003 में हुई थी और 2008 में जाकर इसे लेकर खुलासा होता है। फिल्म इस सस्पेंस थ्रिलर के जरिए दर्शकों को गहरी उलझनों में डालती है। पूरी फिल्म में घुमावदार मोड़ हैं, सस्पेंस है और कहीं पर भी सांस लेने की फुरसत नहीं मिलती। फिल्म के हर कैरेक्टर की छिपी हुई इच्छाओं और रहस्यों को धीरे-धीरे दिखाया जाता है। लेकिन क्या इस पेचीदी कहानी का अंत उतना ही साफ तौर पर होता है, जितना इसकी शुरुआत होती है ये बड़ा सवाल है जिसका जवाब इसकी एंडिंग में ही छिपा है।

---विज्ञापन---

कामिनी का पति सिकंदर को धोखा

फिल्म में जिमी शेरगिल ने जासूस जसविंदर सिंह का किरदार निभाया है, जो एक वक्त पर इस केस का प्रमुख अधिकारी था, लेकिन अब 15 साल बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह से बिखरी हुई है। जबकि अविनाश तिवारी ने सिकंदर शर्मा का किरदार निभाया है, जो एक कंप्यूटर तकनीशियन है और इस चोरी का मेन सस्पेक्ट बनता है। जसविंदर सिंह को पूरा यकीन है कि उसके आरोप सही थे, लेकिन सवाल ये है कि क्या सच में सिकंदर ने वो अपराध किया है या फिर सिर्फ उसकी इमेज ही ऐसी बनाई गई है।

---विज्ञापन---

फिल्म के अंत में एक बड़ा ट्विस्ट आता है। जसविंदर सिंह को ये जानकारी मिलती है कि सिकंदर की पत्नी कामिनी ( तमन्ना भाटिया) उसे धोखा दे रही है और उसने चुपके से कुछ सस्ते हीरे चुराए हैं। कामिनी का ये कदम पूरी कहानी को और भी दिलचस्प बना देता है। फिल्म में ये भी दिखाया जाता है कि कामिनी पूरी स्थिति से अनजान नहीं थी, बल्कि वो एक तरह से जसविंदर की जासूस बन चुकी थी। लेकिन जब जसविंदर उसे धमकी देता है, तो कामिनी का डर और भी बढ़ जाता है। यहां से फिल्म की कहानी कुछ और ही मोड़ ले लेती है।

सिकंदर को हो जाएगी जेल?

फिल्म के अंत में सिकंदर जसविंदर को एक डील ऑफर करता है, लेकिन ये डील क्या है और जसविंदर का क्या रिएक्शन होगा, ये एक बड़ा सवाल बना रहता है। फिल्म हमें अंत तक ये नहीं बताती कि डील में क्या है और दर्शकों को खुद अनुमान लगाना होता है। सबसे बड़ी उलझन ये है कि क्या सिकंदर असल में जसविंदर को हीरे देने वाला था या फिर ये सब एक चाल थी?

फिल्म की इस उलझी हुई एंडिंग ने दर्शकों को काफी बेचैन कर दिया है। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि सिकंदर जसविंदर को कुछ नहीं देगा और वो अपनी सजा भुगतेगा, वहीं कुछ का कहना है कि वो जसविंदर को धोखा देने की कोशिश करेगा। इस एंडिंग की वजह से फिल्म के अगले पार्ट को लेकर भी अटकलें लगाई जाने लगी हैं।

यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai के साथ वायरल तस्वीर में शख्स कौन? Abhishek संग तलाक रूमर्स के बीच काम पर लौटीं एक्ट्रेस

 

HISTORY

Written By

Himanshu Soni

First published on: Dec 01, 2024 11:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें