---विज्ञापन---

‘दयाबेन’ के बाद अब ‘जेठालाल’ छोड़ेंगे Taarak Mehta शो! Asit Modi का कॉलर पकड़कर Dilip Joshi ने दी धमकी

Dilip Joshi Fight With Asit Modi on TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर हाल ही में दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच भयंकर झगड़ा हुआ है, जिस दौरान 'जेठालाल' ने प्रोड्यूसर का कॉलर तक पकड़ लिया था।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 18, 2024 20:24
Share :
दिलीप जोशी छोड़ेंगे तारक मेहता शो?

Dilip Joshi Fight With Asit Modi on TMKOC: पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों एक नए विवाद की वजह से सुर्खियों में है। इस बार शो के लोकप्रिय अभिनेता दिलीप जोशी और शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के बीच हुआ एक विवाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। दोनों के बीच मामला इतना आगे तक बढ़ गया कि दिलीप जोशी ने असित मोदी का कॉलर तक पकड़ लिया। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

छुट्टी को लेकर हुआ था झगड़ा

न्यूज 18 शोशा की रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप जोशी अपनी छुट्टी के लिए असित मोदी से बात करने गए थे। दिलीप जोशी को जब महसूस हुआ कि असित मोदी उनसे बात करने से बच रहे हैं, तो उनका गुस्सा बढ़ गया और वो असित से जबरदस्ती बात करने लगे। इतना ही नहीं दिलीप जोशी ने असित मोदी का कॉलर पकड़ते हुए शो छोड़ने की धमकी भी दे डाली। ये देखकर शो के सेट पर कुछ समय के लिए माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)

सूत्रों की मानें तो असित मोदी ने दिलीप जोशी का गुस्सा ठंडा करने की कोशिश की और फिर दोनों के बीच का विवाद जैसे-तैसे सुलझ गया। हालांकि ये पहली बार नहीं था जब दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच बहस हुई हो। इससे पहले भी कई बार शो के सेट पर इन दोनों के बीच बहस हो चुकी है। अब सवाल ये उठता है कि क्या इस बार शो के एक्टर दिलीप जोशी बड़ा फैसला लेते हुए शो को छोड़ देंगे या नहीं, ये तो वक्त के साथ ही पता चलेगा।

पहले भी दोनों के बीच हुए हैं झगड़े

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच झगड़े की ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले हांगकांग में शूटिंग के दौरान भी इन दोनों के बीच तीखी बहस हो चुकी थी। उस दौरान शो के अभिनेता गुरुचरण सिंह सोढ़ी ने बीच में आकर दोनों का विवाद सुलझाया था। इस बार भी इस घटना के बाद शो के सेट पर माहौल काफी गर्म हो गया था, लेकिन जैसे-तैसे दोनों के बीच मामले को शांत कराया गया।

दिलीप जोशी ने पकड़ा कॉलर

ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब दिलीप जोशी छुट्टी की मांग करने के लिए असित मोदी के पास गए थे। लेकिन जब असित मोदी उनसे बात करने नहीं आए और कुश शाह के साथ ही मौजूद रहे, तो दिलीप जोशी को ये बुरा लगा और उनका गुस्सा बढ़ गया। दिलीप जोशी इस बात से नाराज हो गए थे कि असित मोदी ने उनकी मौजूदगी को नजरअंदाज किया और सीधे कुश शाह से मिलने चले गए।

सूत्रों के मुताबिक, ये पूरा विवाद कुश शाह के शूट के आखिरी दिन हुआ जब दिलीप जोशी असित मोदी का इंतजार कर रहे थे। शो के सेट से अक्सर एक्टर और प्रोड्यूसर के बीच विवाद की खबरें आती हैं जिनमें असित मोदी के खिलाफ महिलाओं द्वारा कई गंभीर आरोप भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ‘Kashmera Shah बोल भी नहीं पा रहीं’, भाभी के एक्सीडेंट के बाद ननद Arti Singh ने दिया हेल्थ अपडेट

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 18, 2024 08:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें