---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Surveen Chawla हुईं थी बॉडी शेमिंग का शिकार, साउथ इंडस्ट्री को लेकर क्या बोलीं एक्ट्रेस?

Surveen Chawla on South Industry: सुरवीन चावला ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी। अब वह फिल्मों और वेब सीरीज तक अपना नाम कमा चुकी हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री को लेकर बात की। साथ ही बताया कि जब उन्हें वजन बढ़ाने के लिए कहा गया था।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 30, 2025 14:07
Surveen Chawla
सुरवीन चावला ने साउथ इंडस्ट्री पर की बात।

Surveen Chawla on South Industry: एक्ट्रेस सुरवीन चावला इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इस सीरीज के तीन एपिसोड्स जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर दिए गए हैं। सुरवीन ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘काजल: सबकी आंखों में बसी’ से की थी। इसके बाद उन्हें कई शो और फिल्मों में देखा गया। हाल ही में एक्ट्रेस अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आ गई हैं, जिसमें उन्होंने उस पल को याद किया है, जब उन्हें बॉडी शेमिंग झेलनी पड़ी थी। इसके अलावा उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बात की।

वजन बढ़ाने की दी थी सलाह

हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में सुरवीन चावला ने बताया कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए उन्हें वजन बढ़ाने को कहा गया था। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझसे कहा गया था कि तुम साउथ इंडस्ट्री चली जाओ। तुम्हें वजन बढ़ाना होगा। तुम वापस हिंदी इंडस्ट्री में आओ। तुम्हें वजन कम करना होगा।’

---विज्ञापन---

जब सुरवीन चावला से पूछा गया कि क्या साउथ में काम करने के लिए वजन बढ़ाना जरूरी है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘हां, मुझे कहा गया था कि तुम बहुत पतली हो, क्योंकि तुम्हारे पास उभरे चेस्ट नहीं हाेंगे। कुछ हिलेगा नहीं, कुछ उछलेगा नहीं। अब ये थोड़ा ज्यादा परिष्कृत तरीके से किया जाता है। मेरे वक्त में वह इतने परिष्कृत नहीं थे। उन्होंने मेरे चेहरे पर मुझे कहा इसलिए मैंने उनके चेहरे पर जवाब दिया।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor क्यों घिरीं विवादों में? माधुरी दीक्षित-श्रीदेवी की रील से जुड़ा कनेक्शन

क्रिमिनल जस्टिस की स्टारकास्ट

गौरतलब है कि सुरवीन चावला ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ में नजर आ रही हैं। इस सीरीज में उन्हें एक्स वकील का किरदार प्ले किया है। उनके अलावा इस सीरीज में आशा नेगी, पंकज त्रिपाठी, मोहम्मद जीशान अय्यूब खान, श्वेता बसु प्रसाद, खुशबू अत्रे और मीता वशिष्ठ जैसे स्टार्स हैं। इस वेब सीरीज के तीन एपिसोड्स रिलीज किए जा चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बाकी के एपिसोड भी जल्द ही स्ट्रीम कर दिए जाएंगे।

First published on: May 30, 2025 02:07 PM

संबंधित खबरें