Box Office Collection: सिनेमाघरों में फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है. कल 2 अक्टूबर को दो बड़ी फिल्में टिकट खिड़की पर आई. छुट्टी का दिन था, तो जाहिर है कि बॉक्स ऑफिस पर नोटों की जमकर बारिश हुई होगी. टिकट विंडो पर एक तरफ ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ है, तो दूसरी ओर वरुण धवन, जाह्ववी कपूर और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ है. इन दोनों फिल्मों का बीते दिन पहला दिन था. इसके अलावा टिकट खिड़की पर पवन कल्याण की फिल्म ‘ओजी’ भी मौजूद है. आइए जानते हैं कि इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल है? और किस फिल्म ने कितनी कमाई की है?
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’
sacnilk.com के अनुसार, फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन कमाल कर दिया है. जी हां, इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर कमाल का कलेक्शन किया है और फिल्म के खाते में 60.00 करोड़ रुपये आए हैं. वहीं, अगर बात वरुण धवन, जाह्ववी कपूर और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन था, लेकिन फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है.
फिल्म ‘ओजी’ का 8वें दिन का कलेक्शन
पवन कल्याण की फिल्म ‘ओजी’ की बात करें तो इस फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके है. आठ दिनों में फिल्म ने कमाल का कलेक्शन किया है. फिल्म की टिकट खिड़की पर 8वें दिन भी मजबूत पकड़ है और इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 8वें दिन 7.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ अगर इस फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने 8 दिनों में 169.10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘ओजी’
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘ओजी’ के ओपनिंग डे कलेक्शन की अगर बात करें तो ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने ‘ओजी’ के जितनी कमाई करने में पूरा जोर लगा दिया है. हालांकि, फिर भी ‘कांतारा चैप्टर 1’ उतना कलेक्शन नहीं कर सकी है. दोनों फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले दिन 60.00 करोड़ रुपये कमाए हैं जबकि ‘ओजी’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 63.75 करोड़ रुपये कमाए थे.
यह भी पढ़ें- कौन हैं Medha Gandhi? जो फैशन में देती हैं हीरोइनों को मात