---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sunjay Kapur के क्या थे आखिरी शब्द? हार्ट अटैक आने से पहले कही थी ये बात

Sunjay Kapur Last Words Before Death: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का गुरुवार को पोलो मैच खेलने के दौरान निधन हो गया है। अपनी अंतिम सांस लेने से पहले उनके आखिरी शब्द क्या थे इस पर खुलासा हुआ है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jun 14, 2025 14:18
Sunjay Kapur
संजय कपूर के निधन से पहले के उनके आखिरी शब्द सामने आए। Photo Credit- Instagram

Sunjay Kapur Last Words Before Death: बिजनेस टायकून और करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर की अचानक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है। गुरुवार को उनका निधन उस वक्त हो गया जब वह इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो मैच खेल रहे थे। बताया जाता है कि पोलो के शौकीन संजय ने मैच के दौरान गलती से मधुमक्खी को निगल लिया था। इसके कुछ मिनट बाद ही उन्हें हार्ट अटैक आया और 53 साल की उम्र में वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। आखिरी सांस लेने से पहले संजय कपूर के आखिरी शब्द क्या थे? आइए जानते हैं।

मधुमक्खी का डंक बना मौत की वजह?

बता दें कि संजय कपूर के निधन को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्होंने गलती से मधुमक्खी को निगल लिया था। वहीं कंगना रनौत ने दावा किया कि मधुमक्खी ने संजय कपूर के गले में डंक मारने के बाद उनके विंड पाइप को ब्लॉक कर दिया। सांस रुकने की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आ गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur का प्रिंस विलियम से था खास कनेक्शन, खुद करिश्मा कपूर ने किया था खुलासा

ये थे संजय कपूर के आखिरी शब्द

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीग्राफ के हवाले से बताया गया है कि पोलो मैच खेलते वक्त संजय कपूर को ये कहते हुए सुना गया था कि उन्होंने कुछ निगला है। संजय ने कहा था, ‘मैंने कुछ निगल लिया है।’ उस वक्त लोगों को लगा कि उनके मुंह में गलती से कोई कीट चला गया है। हालांकि रिपोर्ट में दावा किया गया कि उनके मुंह में एक मधुमक्खी चली गई थी जिसे उन्होंने गलती से निगल लिया था।

---विज्ञापन---

दोस्त का आया बयान

उधर, संजय कपूर के दोस्त और बिजनेस पार्टनर सुहेल सेठ ने ANI से बातचीत में ये खुलासा कि इंग्लैंड में पोलो मैच खेलने के दौरान संजय ने गलती से मधुमक्खी को निगल लिया था। इसके बाद जाहिर तौर पर उन्हें हार्ट अटैक आया जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि ये तर्क कितना सही है? इसकी पुष्टि News24 नहीं करता है।

कब होगा अंतिम संस्कार?

संजय कपूर के अंतिम संस्कार में काफी देरी हो रही है। पत्नी प्रिया सचदेव के पिता अशोक सचदेव ने NDTV को अपडेट देते हुए खुलासा किया है कि संजय का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा। लंदन में उनका पोस्टमार्टम हुआ है। पेपर वर्क पूरा होने के बाद ही संजय कपूर को इंडिया लाया जाएगा। इसके बाद दिल्ली में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur ने 3 दिन पहले शेयर की थी क्रिप्टिक पोस्ट, निधन के बाद हो रही वायरल

First published on: Jun 14, 2025 02:18 PM

संबंधित खबरें