Stree 2 X Review: साल 2018 में आया था ‘ओ स्त्री कल आना’ अब साल 2024 में आया है ‘ओ स्त्री रक्षा करना’… जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ की जो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 15 अगस्त के इस खास मौके पर जहां लोग छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं ‘स्त्री 2‘ ने आकर बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद इंडिया की ऑडियंस ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन देने भी शुरू कर दिए हैं। शुरुआती रिएक्शन जिस तरह से आ रहे हैं उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ‘स्त्री 2’ ने दर्शकों का दिन बना दिया है। वहीं लोग इस फिल्म को फुल पैसा वसूल बता रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों में टकराव
बता दें कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ अपनी रिलीज के साथ ही दो बड़े स्टार्स की फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला कर रही है। एक तरफ अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘खेल खेल में’ रिलीज हुई है तो वहीं दूसरी ओर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। हालांकि इन दोनों फिल्मों के बीच दर्शकों में ‘स्त्री 2’ को लेकर अलग ही क्रेज देखा जा रहा है। वहीं स्त्री 2 के साथ अक्षय और वरुण को देख फैंस भी सरप्राइज्ड हो गए। आइए एक नजर डालते हैं सोशल मीडिया पर आ रहे लोगों के रिएक्शन पर कि उन्हें श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म कैसी लगी?
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Stree 2 ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा रिकॉर्ड, ओपनिंग डे पर ‘सरकटे का आतंक’ होना तय!
जानें स्त्री 2 देखकर क्या बोली ऑडियंस?
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ को देखने के बाद लोगों ने उसे फुल पैसा वसूल बताया है। साथ ही स्टार्स की एक्टिंग की तारीफ करते हुए फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘खतरनाक… फिल्म में अक्षय कुमार और वरुण धवन का कैमियो जबरदस्त है। क्लाइमैक्स थोड़ा और अच्छा हो सकता था।’
Perfect Extended Cameo of Akshay Kumar and Varun Dhawan in #Stree2 .
Comedy scene between akky and Abhishek Benarjee is one of the highlights of #Stree2 .
Climex fight could have been written better. Too many post-credit scenes.
4.3/5 stars. pic.twitter.com/T3hRV86F83— ☭. Comrade ✯ (@0007vijay786) August 14, 2024
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अभी अभी स्त्री 2 देखी, बहुत दिनों के बाद पूरा थिएटर लुत्फ उठाता दिखा। हर तरफ हंसी की आवाज आ रही थी। मेरे लिए शानदार BGSCORE के साथ वो डरावने दृश्य सबसे बढ़िया थे। अक्षय कुमार बिल्कुल थानोस लग रहे हैं।’
Just saw #Stree2SarkateKaAatank damnn after a long time whole cinema was enjoying , laughter coming from all corners everything on point but for me those scare jump scenes with superb BGSCORE is the best part @MaddockFilms can’t wait to see Thanos (Ak) 😌 #stree2review pic.twitter.com/8GA8KpfUlT
— Faisal (@ansarifaisal953) August 14, 2024
तीसरे यूजर ने लिखा, ‘असाधारण एंटरटेनमेंट.. लेडी रेबेल श्रद्धा कपूर आग पर हैं। हॉरर और हंसी का शानदार कॉम्पैक्ट। बॉक्स ऑफिस पर तूफान के लिए तैयार रहें।’
यहां देखें अन्य यूजर्स के रिएक्शन
Stree 2 Review #stree2 is a thrilling sequel with a perfect blend of horror and humor, where Shraddha Kapoor’s captivating performance shines alongside the stellar cast. A must-watch movie 👌👌
Blockbuster 🔥🔥🔥🔥
Rating – 4/5⭐#stree2review #ShraddhaKapoor #RajkumarRao pic.twitter.com/QLdX4Krjgq
— Girish✨ (@Girish__23) August 14, 2024
Binged watched #Stree2 #Stree2SarkateKaAatank
Overall the movie was fun , comic timing was perfect, and is full of surprises it’s gonna be a hit for sure in the upcoming weeks🫴🏻#ShraddhaKapoor #RajkumarRao pic.twitter.com/LHuQI0PXW1
— ❀ ̆̈ ♡ 𝐌𝐀𝐍𝐍𝐘 ♡ ̆̈ ❀ (@MannyEditzzz) August 14, 2024
Audience Are Being Crazy After #ShraddhaKapoor mass entry in #Stree2 and Comparing Her With other Actresses They feel Shraddha>> Alia Bhatt and any XYZ Actress
Do You Agree?
And its was amazed and Unexpected #AkshayKumar entery in This Horror comedy Series.
Did u watch? pic.twitter.com/6EAJnfn5nY— 𝐏𝐚𝐭𝐭𝐡𝐚𝐫𝐛𝐚𝐣 🗿 (@Patharbaj) August 14, 2024
बता दें कि ‘स्त्री 2’ साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री’ की सीक्वल है। इस बार फिल्म में स्त्री, सरकटे के आतंक से रक्षा करने का काम कर रही है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में शानदार कलेक्शन किया है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर सकती है।