Stree 2 Advance Booking Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2‘ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस बार आपको स्त्री डराने नहीं बल्कि बचाने आ रही है, वो भी ‘सरकटे के आतंक’ से। पुरानी स्टारकास्ट एक नई कहानी के साथ 15 अगस्त के मौके पर आपको एंटरटेनमेंट का फुल डोज देगी। जाहिर है कि फैंस स्त्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ओपनिंग डे पर तहलका मचा पाएगी या नहीं। वैसे आपको बता दें कि रिलीज से पहले ही फिल्म ने धमाका करना शुरू कर दिया था। एडवांस बुकिंग में ‘स्त्री 2’ के टिकटों की बिक्री जिस तरह से हुई है, ऐसे में माना जा रहा है कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर कमाल जरूर दिखाएगी। तो चलिए जान लेते हैं कि ‘स्त्री 2’ ने एडवांस बुकिंग में अब तक कितना कलेक्शन किया है?
स्त्री 2 का एडवांस बुकिंग कलेक्शन
Sacnilk की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने पहले दिन 3,99,462 टिकटों की बिक्री कर ली थी। इस तरह रिलीज से पहले ही स्त्री का जादू ऑडियंस पर होता दिखाई दिया। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन 11.8 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन कर लिया था। इसके अलावा फिल्म के पेड प्रिव्यूज भी रखे गए थे। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म पहले दिन ओपनिंग डे पर तूफान ला सकती है और साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर हिंदी फिल्म बन सकती है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
इन फिल्मों का तोड़ दिया रिकॉर्ड
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड रिपोर्ट की मानें तो ‘स्त्री 2’ का एडवांस बुकिंग कलेक्शन ऐतिहासिक रहा है। फिल्म ने सलमान खान की ‘टाइगर 3’ और प्रभास की ‘आदिपुरुष’, सनी देओल की ‘गदर 2’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी बड़े बजट की फिल्मों का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। ‘स्त्री 2’ ने 40 करोड़ की बड़ी कमाई और पेड प्रिव्यू समेत 48-50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
#EXCLUSIVE #Stree2 FINAL in national chains for day 1 on 15th August:#PVR + #Inox: 3,05,000#Cinepolis: 87,000
Total: 3,92,000 tickets
Final sales in national chains for paid previews on 14th August:
PVR + Inox: 1,32,000
Cinepolis: 41,000
Total: 1,73,000 tickets#stree… https://t.co/2H18gP4WdG pic.twitter.com/EbUfPdEqwM
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) August 14, 2024
स्त्री का कुछ ऐसा रहा था रिकॉर्ड
आपको बता दें कि ‘स्त्री 2’ साल 2018 में रिलीज हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने देशभर में 129.90 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दुनियाभर में 180.76 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया था। अब ‘स्त्री 2’ का जिस तरह से प्रदर्शन देखा जा रहा है, उससे तो यही लग रहा है कि यह फिल्म कमाई के मामले में ‘स्त्री’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी। बता दें कि श्रद्धा और राजकुमार की इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ से होगी।