---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

24 साल और 12 फिल्में, कमाई के मामले में सभी निकलीं धुरंधर, ये हैं साउथ के सबसे महंगे डायरेक्टर

आज आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखें हैं. लेकिन हर स्थिति और परिस्थिति में वह डटकर खड़े रहे. लेकिन जब करियर शुरू किया तो ऐसा किया अब तक एक भी फ्लॉप नहीं दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 10, 2025 16:41
SS Rajamouli, SS Rajamouli Birthday, Happy Birthday SS Rajamouli
SS Rajamouli Birthday: राजामौली की फिल्में

सिनेमा जगत में जब अच्छे कलाकारों की चर्चा होती है तो इसमें आपको कई नाम याद आ जाते हैं. हिंदी से अक्षय कुमार, अजय देवगन, पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपेयी जैसे कई सितारों के नाम ले लेंगे. वहीं, साउथ से राम चरण, जूनियर एनटीआर, यश और ऋषभ शेट्टी जैसे कलाकारों के नाम आपके जहन में आ जाते हैं. ऐसे में जब डायरेक्टर की बात होती है तो झट से एक नाम याद आता है वो है एस एस राजामौली. पिछले कुछ सालों में उन्होंने भारतीय सिनेमा में फिल्मों के प्रति लोगों का नजरिया बदला है. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सफलता के आयाम भी बदले हैं. उनका 24 साल का करियर रहा और इस बीच उन्होंने महज 12 फिल्में की. ये सभी की सभी हिट रहीं और कमाई के मामले में अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ दिया.

दरअसल, एस एस राजामौली आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वह 52 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 10 अक्टूबर, 1973 को हुआ था. उन्हें किंग मेकर के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री का सबसे महंगा डायरेक्टर भी कहा जाता है. उनकी फिल्मों ने कई रिकॉर्ड्स को तोड़े हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनके बारे में बता रहे हैं. वह कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं. उनका पूरा नाम श्रीसैली श्री राजामौली है. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर फिल्मों में करियर बनाया. उनके पिता वी. विजयेंद्र प्रसाद एक फेमस राइटर और डायरेक्टर थे. राजामौली ने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मैं नफरत करती हूं…’, जब 15000 लोगों के सामने अमिताभ बच्चन से बोली थीं रेखा, कहा- ‘बड़ा मुश्किल समय था’

राजामौली सबसे महंगे डायरेक्टर कैसे?

बॉलीवुड में जैसे भव्य सेट और कॉस्ट्यूम के लिए संजय लीला भंसाली को जाना जाता है वैसे ही साउथ में एस एस राजामौली हैं, जिनका ना केवल सेट ही भव्य होता है बल्कि फिल्म का एक-एक सीन ऐसा होता है, जो पर्दे पर छाप छोड़ जाते हैं. 28 साल की उम्र में राजामौली ने करियर की शुरुआत की थी. साल 2001 में ‘स्टूडेंट नंबर 1’ पहली फिल्म बनाई थी. पहली ही फिल्म से वह छा गए थे. उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट ‘मगधीरा’ को माना जाता है. आज आलम ये है कि वह इंडस्ट्री के महंगे डायरेक्टर हैं, जो हीरो के जितनी फीस लेते हैं. बताया जाता है कि वह एक फिल्म के लिए 100-200 करोड़ फीस और प्रॉफिस शेयर लेते हैं. इसमें फिल्मों के राइट्स भी शामिल हैं.

---विज्ञापन---

1800 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म देने वाले हैं राजामौली

गौरतलब है कि एस एस राजामौली ही भारतीय सिनेमा के पहले डायरेक्टर हैं, जिन्होंने 1800 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म दी थी. उन्होंने अपने करियर में ‘बाहुबली 2’, ‘आरआरआर’ और ‘मगधीरा’ जैसी फिल्में दी, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. ‘बाहुबली 2’ के जरिए ही डायरेक्टर ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली 1800 करोड़ कमाने वाली फिल्म दी. इसने कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स भी जीते थे. ये सिलसिला यहीं नहीं रुका इसके बाद ‘RRR’ के जरिए पूरी दुनिया में डंका बजाया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ही हिट नहीं रही बल्कि कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड्स भी जीते.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 15 मिनट की थ्रिलर कॉमेडी फिल्म, जिसमें दिखेगा साउथ-बॉलीवुड का कोलैब; इस OTT पर मौजूद

एसएस राजामौली के करियर की 12 ब्लॉकबस्टर फिल्में और कमाई

अब अगर एसएस राजामौली के 24 साल के करियर की 12 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बात की जाए तो इसमें कई बेहतरीन फिल्मों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बजट से ज्यादा कमाई की है. IMDB के अनुसार, देखिए लिस्ट…

स्टूडेंट नंबर 1- बजट 4 करोड़ और कमाई12 करोड़
सिम्हाद्री- बजट 7 करोड़ और कमाई 26 करोड़
चैलेंज- बजट 6 करोड़ और कमाई 13 करोड़
छत्रपति- बजट 13 करोड़ और कमाई 32 करोड़
विक्रमार्कुदु- बजट 11 करोड़ और कमाई 30 करोड़
थीफ ऑफ यामा- बजट 14 करोड़ और कमाई 30 करोड़
मगधीरा- बजट 40 करोड़ और कमाई 150 करोड़
मर्यादा रमन्ना- बजट 12 करोड़ और कमाई 36 करोड़
ईगा- बजट 40 करोड़ और कमाई 110 करोड़
बाहुबली द बिगनिंग- बजट 180 करोड़ और कमाई 650 करोड़
बाहुबली 2 द कनक्लूजन- बजट 250 करोड़ कमाई 1810 करोड़
आरआरआर- बजट 550 करोड़ और कमाई 1258 करोड़

इस लिस्ट में एस एस राजामौली के करियर की 12 फिल्मों के नाम शामिल हैं. ये सभी की सभी हिट और ब्लॉकबस्टर रही हैं. उनकी ज्यादातर फिल्मों ने बजट से दोगुना और तीन गुना ज्यादा कमाई ही की है. वहीं, अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ को लेकर चर्चा में है, जिसे वह प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू के साथ बना रहे हैं. IMDB के अनुसार, उनकी ये फिल्म अब तक की सबसे महंगी और बड़े बजट की फिल्म है, जिसका निर्माण 700 करोड़ बजट में किया जा रहा है. ऐसे में देखना होगा कि उनकी इस फिल्म को दर्शकों से कैसा प्यार मिलता है.

यह भी पढ़ें: ‘किसी का अप्रूवल नहीं चाहिए…’, कृष पाठक से शादी पर सना खान ने की ट्रोल्स की बोलती बंद, पहले फेरे फिर होगा निकाह

First published on: Oct 10, 2025 04:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.