---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘हाथ धो के पीछे पड़…’, रणवीर अल्लाहबादिया विवाद पर क्या बोले रसराज जी महाराज?

पॉपुलर शो इंडियाज गॉट लेटेंट के विवाद के बाद से ही रणवीर और पैनल से जुड़े लोग चर्चा में बने हुए हैं। इंटरनेट पर इस विवाद को लेकर खूब बहस हुई और अब इस पर रसराज जी महाराज ने भी रिएक्ट किया है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Mar 11, 2025 15:44
Rasraj Ji Maharaj, Ranveer Allahbadia
Rasraj Ji Maharaj, Ranveer Allahbadia

पॉपुलर शो इंडियाज गॉट लेटेंट में हुआ विवाद अभी भी शांत नहीं हुआ है। जी हां, इस विवाद को लेकर कुछ ना कुछ सुनने में आ ही जाता है। हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया ने इस मामले में महिला आयोग में अपना बयान दर्ज करवाया है। इस बीच अब आध्यात्मिक गुरु रसराज जी महाराज ने इस विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

रणवीर अल्लाहबादिया विवाद

दरअसल, हाल ही में कॉमेडियन अमन भारद्वाज के शो ‘दिल से दिल तक विद अमन’ में रसराज जी महाराज नजर आए। इस दौरान उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया विवाद पर खुलकर बात की। इस दौरान बात करते हुए रसराज जी महाराज ने कहा कि मैंने सुना, उसने बहुत गलत कमेंट किया। उन्होंने आगे कहा कि उस कमेंट की जितनी बुराई की जाए या निंदा की जाए, वो कम है, लेकिन हम हाथ धोकर पीछे पड़ जाते हैं।

---विज्ञापन---

उसे सजा मिल चुकी है- रसराज

उन्होंने आगे कहा कि जितना मुझे लगता है, तो भारत के लोगों ने जो उसके साथ किया है, तो उसे ये सजा मिल चुकी है। इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि उनके उस कमेंट के लिए और उनकी कितनी आलोचना की जाएगी और ये कम होगा। उन्होंने कहा कि हम बिना छोड़ किसी बात के पीछे पड़ जाते हैं। बीते कुछ हफ्तों में जो उसके साथ हुआ है, वो उसके लिए काफी सजा है।

---विज्ञापन---

रणवीर को दूसरा मौका देना चाहिए- रसराज

रसराज जी महाराज ने आगे कहा कि लोगों की जांच ने रणवीर को पहले ही बहुत सजा दे दी है। उसकी इतनी निंदी की है कि उसे सजा मिल गई है। उन्होंने ये भी कहा कि हमें इस बात को भी नहीं भूलना चाहिए कि रणवीर अपने पॉडकास्ट लोगों को जानकारी देते हैं और खुद को साबित करने के लिए उन्हें दूसरा मौका देना चाहिए। मैं खुद मानता हूं कि जो भी हुआ वो माफी के लायक नहीं, लेकिन उन्हें दूसरा मौका देना चाहिए।

यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन के बाद किसे केबीसी का होस्ट देखना चाहते हैं लोग? बिग बी के बाद कौन संभालेगा गद्दी?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 11, 2025 03:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें