Sonam Kapoor Second Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को लेकर एक गुड न्यूज सामने आ रही है. अपने फैशन गेम के लिए मशहूर एक्ट्रेस अब पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. सोनम कपूर ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बनाकर फैमिली पर फोकस करना शुरू कर दिया. अब एक्ट्रेस का ध्यान ज्यादातर अपने हसबैंड आनंद आहूजा और बेटे वायु पर रहता है, लेकिन जल्द ही उनका फोकस शिफ्ट हो सकता है. दरअसल, अब ऐसी रूमर्स आ रही हैं कि सोनम कपूर प्रेग्नेंट हैं. यानी एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं. उनकी और आनंद आहूजा की लाइफ में जल्द ही एक और नन्हे मुन्ने की एंट्री हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Govinda की बेटी ने जन्म के 3 महीने बाद तोड़ दिया था दम, संभावना सेठ के मिसकैरेज से ताजा हुआ सुनीता का गम
प्रेग्नेंसी के सेकंड ट्राइमेस्टर में हैं सोनम कपूर!
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि सोनम कपूर फिर से मदरहुड में कदम रखने वाली हैं. सोनम और आनंद ने साल 2018 में शादी की थी. इन दोनों ने अगस्त साल 2022 में बेटे वायु के जन्म के बाद पेरेंटहुड जर्नी की शुरुआत की थी. अब शादी के करीब 7 साल बाद ये कपल एक बार फिर पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक सोनम कपूर या फिर उनकी फैमिली ने इस गुड न्यूज को कन्फर्म नहीं किया है. वहीं, कहा तो ये भी जा रहा है कि सोनम अपनी प्रेग्नेंसी के सेकंड ट्राइमेस्टर में हैं. यानी इस वक्त कपूर और आहूजा परिवारों में जश्न का माहौल होगा.
यह भी पढ़ें: ‘कला जोड़ती है तोड़ती नहीं…’, Kantara Chapter 1 के बॉयकॉट पर OG स्टार पवन कल्याण ने तोड़ी चुप्पी
सोनम कपूर करने वाली हैं प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट?
कहा जा रहा है कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा जल्द ही इस गुड न्यूज को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट कर सकते हैं. अब फैंस इस खबर के बाद बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. अनिल कपूर फिर से नाना बनेंगे ये जानने के बाद सोशल मीडिया पर भी खुशियां ही खुशियां छा गई हैं. अब फैंस को बस सोनम के दोबारा मां बनने के ऐलान का ही इंतजार हो रहा है. आपको बता दें, सोनम कपूर अक्सर अपने बेटे वायु की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती हैं, लेकिन वो कभी भी वायु का पूरा चेहरा नहीं दिखातीं. हमेशा वायु की वन साइड फोटो देखने को मिलती हैं या फिर वो बेटे को इस तरह कैप्चर करती हैं एक बार में पूरा चेहरा दिखाई ना दे.
गुड न्यूज सुन फैंस हुए एक्साइटेड
अब सोनम कपूर अगर फिर से मां बनने वाली हैं, तो सोशल मीडिया पर उनके मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरों से भी तहलका मच जाएगा. सोनम कपूर जब पहली बार मां बनी थीं तो उन्होंने मैटरनिटी शूट से सबका अटेंशन ग्रैब कर लिया था. इस बार वो क्या अलग करेंगी? ये जानने के लिए उनके फैंस भी बेताब हो रहे हैं. देखना होगा सोनम कपूर कब दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करती हैं.