Who is Shekhar Jyoti Goswami: बॉलीवुड सिंगर जुबीन गर्ग के निधन के बाद से ही उनकी डेथ केस को लेकर कई अपडेट आ चुके हैं. सिंगर के निधन के बाद से उनकी मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं. इस बीच मामले में शेखर गोस्वामी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अब सवाल ये है कि शेखर ज्योति गोस्वामी कौन हैं? और सिंगर से इसका क्या रिश्ता है? आइए जानते हैं…
कौन हैं शेखर ज्योति गोस्वामी?
दरअसल, शेखर ज्योति गोस्वामी की अगर बात करें तो ये कथित तौर पर एक ड्रमर हैं. जुबीन गर्ग के निधन के दौरान शेखर उन्हीं के संग सिंगापुर में मौजूद थे. न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, शेखर बीते लंबे समय से जुबीन के बैंडमेट थे और उनके साथ नजर आते थे. इसके अलावा अगर संगीतकार के इंस्टाग्राम बायो की बात करें तो वहां पर उन्हें कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर, संगीत निर्माता, संगीतकार, साउंड इंजीनियर और अरेंजर बताया गया है.
श्यामकानु और सिद्धार्थ की गिरफ्तारी की मांग
एसआईटी ने शेखर गोस्वामी को हिरासत में तो ले लिया है, लेकिन इसके पीछे की वजह का खुलासा अभी नहीं किया है. ऐसे में शेखर को लेकर तरह-तरह की बातें सुनने को भी मिल रही है. हालांकि, सच क्या है वो तो अधिकारियों के बयान आने के बाद ही पता लगेगा. इतना ही नहीं बल्कि श्यामकानु महंत और सिद्धार्थ शर्मा की गिरफ्तारी की मांग भी तेज हो रही है.
एसआईटी की छापेमारी
श्यामकानु महंत और सिद्धार्थ शर्मा की गिरफ्तारी की मांग इसलिए की जा रही है क्योंकि दोनों ही उस टाइम पर मौजूद नहीं थे. एसआईटी अलग-अलग छापेमारी के लिए उनके घर गई, तो ये वहां नहीं मिले और शक के घेरे में आ गए. गौरतलब है कि जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ को उनकी मौत का जिम्मेदार माना जा रहा है.
19 सितंबर हुआ जुबीन का निधन
सोशल मीडिया से लेकर गॉसिप टाउन तक सिद्धार्थ को लेकर बातें सुनने को मिल रही हैं. बता दें कि 52 साल के जुबीन की सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते समय डूबने से मौत हो गई थी. 19 सितंबर को आई इस खबर के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई और सभी हैरान और मायूस हो गए.
यह भी पढ़ें- किसने खरीदी थी बोनी कपूर और श्रीदेवी की शादी की रिंग? प्रोड्यूसर ने खुद कर दिया खुलासा