Param Sundari: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जान्हवी और सिद्धार्थ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में कुछ ऐसा है जिसे देखकर फैंस भी शॉक्ड रह जाएंगे। फोटो में सिद्धार्थ एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को गोद में उठाए हुए नजर आ रहे हैं। अब ये देखकर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) क्या कहेंगी ये तो फैंस भी जानना चाहते हैं। लेकिन शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) को छोड़ जान्हवी-सिद्धार्थ की गोद में क्या कर रही हैं? पहले ये जान लेते हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
‘परम सुंदरी’ की हुई अनाउंसमेंट
दरअसल, अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर जल्द ही पर्दे पर साथ में नजर आने वाले हैं। इन दोनों को पहली बार अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ में साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है। आज इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई थी। फिल्म के पोस्टर अब जारी कर दिए गए हैं। साथ ही ‘परम सुंदरी’ की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है। पोस्टर की बात करें तो इसमें जान्हवी कपूर साउथ इंडियन लुक में नजर आ रही हैं।
कब रिलीज होगी ‘परम सुंदरी’?
जान्हवी कपूर पूरे साउथ इंडियन लुक में दिखाई दीं और उनका नाम सुंदरी है। वहीं, सिद्धार्थ कूल ड्यूड अंदाज में दिखाई दिए हैं और उनका नाम फिल्म में परम होगा। इस फिल्म में नार्थ और साउथ का कनेक्शन देखने को मिलेगा। साउथ की सुंदरी अपनी ग्रेस से नार्थ के मुंडे परम का दिल चुरा लेगी। वहीं, परम का चार्म भी सुंदरी और फैंस पर खूब चलने वाला है। आपको बता दें, ये फिल्म अगले साल जुलाई तक रिलीज की जाएगी। 25 जुलाई 2025 को ‘परम सुंदरी’ सिनेमघरों में रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के 5 नए समीकरण जो देंगे शॉकिंग नतीजे, फिनाले से पहले पलटेगा खेल
पोस्टर देख फैंस हुए एक्साइटेड
अब इस फिल्म का पोस्टर देखकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। इस फ्रेश जोड़ी को स्क्रीन पर देखकर फैंस कैसे रिएक्ट करेंगे ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा। क्या इन दोनों के बीच केमिस्ट्री ऑन पॉइंट होगी और ये साथ में क्या बड़े पर्दे पर धमाल मचा पाएंगे, ये तो सभी जानना चाहते हैं। फिलहाल फैंस इन दोनों पर अपना प्यार लुटा रहे हैं।