Shivani Kumari Kritika Malik Fight: शिवानी कुमारी ने एक बार फिर बिग बॉस में सारी लाइमलाइट लूट ली है। जबसे वो शो का हिस्सा बनी हैं उन पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं। चाहे लोग उन्हें पसंद करें या न करें लेकिन शिवानी को न तो घरवाले और न ही दर्शक इग्नोर कर पाते हैं। उनकी पर्सनालिटी कुछ ऐसी है कि हर बार लोग हैरान रह जाते हैं। अब हाल ही में शिवानी ने एक ऐसा कांड कर दिया है कि वो चर्चा में आ गई हैं। तो चलिए जानते हैं कि वो घर में अपने कौन-कौन से रूप दिखा चुकी हैं।
गुस्सैल हैं शिवानी
शिवानी आपको जल्द ही बिग बॉस में कृतिका से लड़ते हुए नजर आएंगी। दरअसल, खाना बनाने को लेकर शिवानी और कृतिका की लड़ाई हुई है। कृतिका ने सबके सामने कहा कि शिवानी बिना नहाए खाना बना रही हैं और उन्होंने अपने हाथों से पैरों में खुजली की है। वहीं, शिवानी इस बात से इंकार कर देती हैं और फिर दोनों में जमकर बहस होती है। इस दौरान शिवानी और कृतिका में धक्का-मुक्की भी होती है। लेकिन अब सबसे ज्यादा ध्यान तो उस चाकू ने खींचा है जो लड़ाई के दौरान शिवानी के हाथ में दिख रहा था और नैजी उसे छीनने की कोशिश कर रहे थे।
कॉमेडी क्वीन हैं शिवानी
शिवानी ने घर में सबको हंसाने का जिम्मा उठा रखा है। वो इस तरह की बातें करती हैं कि ऑडियंस भी लोटपोट हो जाती है। उनका बात करने का स्टाइल ही हटके है। शिवानी घर में कॉमेडी की कमी नहीं होने देतीं।
टॉन्ट बाजी
बिग बॉस के घर में शिवानी कुमारी टॉन्ट बाजी भी करती हुई दिखाई दी थीं। उनका जब भी किसी से पंगा हुआ है वो शख्स परेशान ही हुआ है क्योंकि लड़ाई के बाद शिवानी ताने मारने से पीछे नहीं हटतीं। फिर चाहे वो अरमान हों या फिर उनकी दो बीवियां।
गुटबंदी
शिवानी वैसे तो हर तरफ खेलती हैं लेकिन जब लव कटारिया को बचाना था तो उन्होंने चक्की चलाकर साबित कर दिया कि वो अपने दोस्तों और ग्रुप के लिए खड़ी रहती हैं। शिवानी की विशाल, लव और सना मकबूल से काफी अच्छी दोस्ती है।
पंगे बाजी
आपने अक्सर देखा होगा कि शिवानी किसी न किसी से पंगे लेती ही रहती हैं। ज्यादातर नैजी के साथ शिवानी की लड़ाई दिखाई जाती है। वो जानकर नैजी से पंगे लेती हैं और फिर कहती हैं हुमा तो ऐसे ही हैं भैया। इन दोनों की नोक-झोंक काफी पसंद की जाती है।
यह भी पढ़ें: Adnaan Shaikh ने Bigg Boss OTT 3 में रचा इतिहास, 1 हफ्ते में ही बना दिया खास रिकॉर्ड
नाटक बाजी
घर में कई बार शिवानी को नाटक करते हुए पकड़ा गया है। चाहे फिर वो झूठ में रोने का नाटक हो या फिर फर्जी चोट लगने का दिखावा। वहीं, सबसे ज्यादा तो लोग तब हैरान रह गए थे जब शिवानी ने बिग बॉस के घर में बेहोश होने की एक्टिंग की थी।