Shehzada wrap Up Schedule: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन (Kartik Aryan & Kriti Sanon) ने रोहित धवन की फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada wrap Up schedule) की शूटिंग पूरी कर ली है और रैप होते ही दोनों एक साथ मिलकर धमाका कर रहे हैं। एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘शहजादा’ में कार्तिक और कृति की 2019 की रिलीज़ ‘लुका छुपी’ के बाद दूसरी बार साथ नजर आने वाले हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर दोनों की रैप अप पार्टी की मस्ती का वीडियो वायरल (kartik & Kriti Viral Video) हो रहा है, जिसमें ये जोड़ी देसी बॉयज पर डांस करती नजर आ रही है। कार्तिक और कृति दोनों अपने शूटिंग सेट से झलकियां साझा करते रहे हैं, और अपने मज़ेदार समय को फैंस के साथ शेयर करते रहे हैं।
अब उन्होंने रैप अप मस्ती भी फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें ‘शहजादा’ टीम दिल खोलकर मस्ती कर रही है और इसका एक मजेदार वीडियो खुद कृति ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है।
वीडियो में कार्तिक को ‘देसी बॉयज’ टाइटल ट्रैक की धुन पर कृति और निर्देशक रोहित धवन के साथ थिरकते हुए देखा जा सकता है। ध्यान देने के लिए, देसी बॉयज़, जिसमें अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में थे, उन्होंने रोहित के निर्देशन की शुरुआत की।
शेड्यूल रैप पर पार्टी
जैसे ही शहजादा की टीम देसी बॉयज की धुन पर थिरकती दिखी, कृति और रोहित धवन ने भी इन्हें डांस फ्लोर पर जॉइन किया और गाने के हुक स्टेप को रीक्रिएट करते नजर आए। पूरी टीम मिलकर डांस फ्लोर पर आग लगाती नजर आ रही है। कार्तिक ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘शेड्यूल रैप पर पार्टी तो बंटी है #शहजादा’।
इस बीच, कार्तिक और कृति शेड्यूल खत्म करके मुंबई लौट आए हैं और उन्हें एयरपोर्ट पर क्लिक किया गया। 27 जुलाई को अपना 32वां जन्मदिन मनाया और इस मौके पर पैप्स ने भी एयरपोर्ट पर केक के साथ उनका स्वागत किया। कृति की किटी में कुछ और भी दिलचस्प फिल्में हैं जिनमें सैफ अली खान और प्रभास के साथ ‘आदिपुरुष’, टाइगर श्रॉफ के साथ ‘गणपथ पार्ट 1’ और वरुण धवन के साथ ‘भेड़िया’ शामिल है। वहीं कार्तिक आर्यव शशांक घोष की ‘फ्रेडी’ और हंसल मेहता की ‘कैप्टन इंडिया’ में नजर आएंगे।