---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘शहनाज की कमाई खाता रहूंगा…’, Shehbaz Badesha ने हेटर्स को दिया करारा जवाब

Shehbaz Badesha: शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा अब बिग बॉस 19 के घर से बाहर आ चुके हैं. शो से बाहर आने के बाद भी शहबाज लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. अब शहबाज ने बहन की कमाई खाने वाले ताने पर रिएक्ट किया है.

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Dec 4, 2025 00:04
Shehbaz Badesha
Shehbaz Badesha. image credit- social media

Shehbaz Badesha: शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा अब बिग बॉस 19 के घर से बाहर आ चुके हैं. शो से बाहर आने के बाद भी शहबाज लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बीच अब शहबाज ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जो चर्चा में आ गया. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर शहबाज ने ऐसा क्या कह दिया है? तो आइए जानते हैं उनके इस बयान के बारे में…

शहबाज ने दिया जवाब

दरअसल, सलमान खान के शो बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद शहबाज ने स्क्रीन संग बातचीत में कहा है कि हां, मैं पलता हूं और मेरी बहन मुझे पैसे देती है क्योंकि उसके सिवा मेरा और कोई नहीं है. उनके फैंस भी यही कहते हैं और अगर बहन दे रही है, तो मैं भी खुशी से लूंगा. शहबाज ने आगे कहा कि अगर वो मुझे मजाक में कहेगी कि मैं ऊंची पहाड़ी से कूद जाऊं, मैं बिना एक सेकेंड सोचे ऐसा कर सकता हूं.

---विज्ञापन---

शहनाज पर फाइनेंसियली डिपेंडेंट

गौरतलब है कि सलमान खान के शो में शहबाज ने बहन शहनाज गिल पर फाइनेंसियली डिपेंडेंट रहने की बात कही थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि लोग उन्हें ताने देते हैं कि मैं बहन की कमाई पर पलता हूं. अब सवाल ये है कि क्या बिग बॉस से फेम पाने के बाद भी शहबाज बहन पर फाइनेंसियली डिपेंडेंट रहेंगे?

क्या बोले शहबाज?

इस पर रिएक्ट करते हुए शहबाज ने कहा कि पहले लाइफ में कुछ चीजें सही नहीं थीं. मैंने सोचा था कि बिग बॉस के बाद चीजें शानदार होंगी और अब वो अच्छा समय आ गया है. मैं अपना बेस्ट करूंगा, जहां तक बहन की कमाई पर पलने वाले टैग की बात है, तो मैं शहनाज की कमाई खाता रहूंगा, कोई टेंशन नहीं है.

---विज्ञापन---

बिग बॉस 19 से बाहर आ चुके हैं शहबाज

बता दें कि सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में शहबाज ने लोगों का बेहद मनोरंजन किया है. हर किसी ने शहबाज को प्यार दिया, लेकिन फिनाले से पहले शहबाज बेघर हो गए. अब शो अपने फिनाले के करीब है. देखने वाली बात होगी कि बिग बॉस 19 का विनर कौन होता है?

यह भी पढ़ें- Ranveer Singh के खिलाफ क्यों दर्ज हुई शिकायत? Dhurandhar की रिलीज से पहले विवाद में अभिनेता

First published on: Dec 04, 2025 12:04 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.