हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/56 फ्लोर, 4000 करोड़ की प्रॉपर्टी, शाहरुख खान के नाम पर दुबई में बन रहा आलीशान टॉवर
एंटरटेनमेंट
56 फ्लोर, 4000 करोड़ की प्रॉपर्टी, शाहरुख खान के नाम पर दुबई में बन रहा आलीशान टॉवर
Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के नाम पर दुबई में एक टॉवर बनाया जा रहा है, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं. किंग खान ने हमेशा ही अपने फैंस का दिल जीता है और उनके लिए बहुत कुछ किया है.
Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान हमेशा ही अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं. शाहरुख की ना सिर्फ फिल्में बल्कि उनसे जुड़े हर अपडेट का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बीच अब सुनने में आया है कि किंग खान के नाम पर दुबई में एक बेहद आलीशान टावर बनने जा रहा है. आइए जानते हैं कि ये बिल्डिंग कब तक बनकर तैयार होगी और इसको बनाने में कितनी लागत आएगी?
इवेंट में शामिल हुए शाहरुख खान
दरअसल, बीते शुक्रवार को मायानगरी मुंबई में एक इवेंट हुआ. इस इवेंट में शाहरुख खान भी पहुंचे थे. इसी इवेंट में किंग खान ने अपने नाम पर बन रही बिल्डिंग 'शाहरुख्ज डेन्यूब' का उदघाटन किया है. इस दौरान बिल्डिंग के फाउंडर और चेयरमैन रिजवान सनज भी मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि इन्होंने ही किंग के नाम पर इस आलीशान बिल्डिंग को बनाने का फैसला लिया है.
जानकारी की मानें तो किंग खान के नाम पर बन रही बिल्डिंग 'शाहरुखज डेन्यूब' एक कॉमर्शियल टॉवर है, जिसे साल 2029 तक कंप्लीट बना दिया जाएगा. इस प्रोपर्टी की कीमत 4000 करोड़ रुपये के आस-पास बताई जा रही है. ये टॉवर 56 फ्लोर का होगा. इसके अलावा इस टॉवर में एक हेलीपैड और स्विमिंग पूल भी शामिल होगा. बता दें कि किसी मुस्लिम देश में पहली बार किसी मुस्लिम एक्टर की मूर्ति लगना अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम होने वाला है.
क्या बोले शाहरुख खान?
शाहरुख खान ने अपने नाम पर बन रही बिल्डिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने कभी अपने आपको इस सिचुएशन में नहीं पाया, लेकिन रिजवान भाई ने मुझे अपनी वाइफ के बारे में बताया, जो बहुत बीमार हैं. इंशाअल्लाह वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी. ये बात मेरे दिल को छू गई और मैंने पहली बार आदिल की बात मानकर इस प्रोजेक्ट के लिए हां किया.
Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान हमेशा ही अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं. शाहरुख की ना सिर्फ फिल्में बल्कि उनसे जुड़े हर अपडेट का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बीच अब सुनने में आया है कि किंग खान के नाम पर दुबई में एक बेहद आलीशान टावर बनने जा रहा है. आइए जानते हैं कि ये बिल्डिंग कब तक बनकर तैयार होगी और इसको बनाने में कितनी लागत आएगी?
इवेंट में शामिल हुए शाहरुख खान
दरअसल, बीते शुक्रवार को मायानगरी मुंबई में एक इवेंट हुआ. इस इवेंट में शाहरुख खान भी पहुंचे थे. इसी इवेंट में किंग खान ने अपने नाम पर बन रही बिल्डिंग ‘शाहरुख्ज डेन्यूब’ का उदघाटन किया है. इस दौरान बिल्डिंग के फाउंडर और चेयरमैन रिजवान सनज भी मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि इन्होंने ही किंग के नाम पर इस आलीशान बिल्डिंग को बनाने का फैसला लिया है.
जानकारी की मानें तो किंग खान के नाम पर बन रही बिल्डिंग ‘शाहरुखज डेन्यूब’ एक कॉमर्शियल टॉवर है, जिसे साल 2029 तक कंप्लीट बना दिया जाएगा. इस प्रोपर्टी की कीमत 4000 करोड़ रुपये के आस-पास बताई जा रही है. ये टॉवर 56 फ्लोर का होगा. इसके अलावा इस टॉवर में एक हेलीपैड और स्विमिंग पूल भी शामिल होगा. बता दें कि किसी मुस्लिम देश में पहली बार किसी मुस्लिम एक्टर की मूर्ति लगना अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम होने वाला है.
क्या बोले शाहरुख खान?
शाहरुख खान ने अपने नाम पर बन रही बिल्डिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने कभी अपने आपको इस सिचुएशन में नहीं पाया, लेकिन रिजवान भाई ने मुझे अपनी वाइफ के बारे में बताया, जो बहुत बीमार हैं. इंशाअल्लाह वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी. ये बात मेरे दिल को छू गई और मैंने पहली बार आदिल की बात मानकर इस प्रोजेक्ट के लिए हां किया.