Shaakuntalam Box Office Collection Day 3: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘शाकुंतलम’ का फैंस को बहुत ही बेसब्री से इंतजार था। ये फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
लेडी सुपर स्टार सामंथा की फिल्म ‘शाकुंतलम’ ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक ओपनिंग की है और फिल्म को ऑडियं और क्रिटिक्स से समान रूप से पॉजिटिव रिव्यू मिला है। वहीं, अब ‘शाकुंतलम’ की रिलीज के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस आकंड़े भी आ गए है, तो चलिए जान लेते हैं कि इस फिल्म ने तीसरे दिन यानी संडे को कितनी कमाई की हैं।
‘शाकुंतलम’ ने संडे को किया इतना कलेक्शन
एक रिपोर्ट के मुताबिक सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘शाकुंतलम’ ने तीसरे दिन यानी संडे को महज 2 करोड़ रूपये की कमाई की है। वहीं, अब फिल्म की कुल कमाई 6.85 करोड़ रुपये हो गई है।
और पढ़िए – Mrs Undercover Review: दिन में हाउस वाइफ रात में एजेंट बनीं राधिका आप्टे, सस्पेंस, थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर है ‘मिसेज अंडरकवर’
पांच भाषाओं में रिलीज हुई है ‘शाकुंतलम’
बताते चलें कि ‘शाकुंतलम’ को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में बड़ी संख्या में स्क्रीन पर रिलीज किया गया, लेकिन बावजूद इसके फिल्म अपने ओपनिंग डे पर सिनेमाघरों तक भारी भीड़ खींचने में नाकामयाब रही। साथ ही इसने सभी भाषाओं में सिर्फ 3 करोड़ रुपये कमाए। इससे भी हैरानी की बात ये है कि वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई में बहुत गिरावट देखने को मिली है, जो बेहद निराशाजनक है।
‘शाकुंतलम’ को गुनशेखर ने डायरेक्ट किया है
सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘शाकुंतलम’ को गुनशेखर ने डायरेक्ट किया है और नीलिमा गुना और दिल राजू ने इसे प्रोड्यूस किया है। ‘शाकुंतलम’ फीमेल सेंट्रिक फिल्म है और सामंथा रुथ प्रभु ने शकुंतला का किरदार निभाया है। साथ ही इस फिल्म में एक्टर देव मोहन ने दुष्यंत का रोल निभाया है।
और पढ़िए – Dharmendra Bollywood Struggle: धर्मेंद्र की ये चाहत उन्हें खींच लाई थी मुंबई, दिलीप कुमार की फिल्मों को देखकर लगा एक्टिंग का चसका
कालिदास के क्लासिक नाटक ‘शकुंतला’ पर बेस्ड है फिल्म ‘शाकुंतलम’
वहीं, इस फिल्म में अदिति बालन, सचिन खेडेकर, प्रकाश राज, अल्लू अरहा, गौतमी मधू और मोहन बाबू ने भी अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। वहीं, फिल्म ‘शाकुंतलम’ कालिदास के क्लासिक नाटक ‘शकुंतला’ पर बेस्ड है और यह गुना टीमवर्क्स और श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स द्वारा जॉइंटली प्रोड्यूस है। वहीं, ये फिल्म 80 करोड़ रुपयों के बजट में बनाई गई है। अब देखने वाली बात ये है कि ये फिल्म कितनी कमाई कर पाएगी।