---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

33 की उम्र में Selena Gomez बनीं दुल्हन, Benny Blanco संग रचाई शादी, वेडिंग फोटोज वायरल

Selena Gomez Wedding: हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने अपने लॉन्ग टर्म ब्वॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको से शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर सिंगर ने वेडिंग फोटोज शेयर कर इस बात की जानकारी शेयर की है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 28, 2025 09:34
selena gomez wedding, selena gomez
सेलेना गोमेज ने लॉन्ग टर्म ब्वॉयफ्रेंड संग रचाई शादी

Selena Gomez Wedding: हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज शादी के बंधन में बंध गई हैं. सेलेना ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और म्यूजिक प्रोड्यूसर बेनी ब्लैंको के साथ शादी कर ली है. सेलेना ने शादी की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी सुनाई है. सोशल मीडिया पर सेलेना की वेडिंग फोटोज अब काफी वायरल हो रही हैं. फैंस और उनके इंडस्ट्री के फ्रेंड्स कपल को नई शुरुआत करने के लिए बधाई दे रहे हैं. वेडिंग गाउन में सेलेना बला की खूबसूरत लग रही हैं. वहीं बेनी ब्लैंको सूट-बूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं.

इंस्टा पर शेयर कीं फोटोज

सेलेना ने बेनी ब्लैंको के साथ क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई है. व्हाइट वेडिंग गाउन में सेलेना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं सेलेना ने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर की हैं उन फोटोज में कपल एक-दूसरे के साथ परफेक्ट लग रहे हैं. फोटोज में दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. सेलेना ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में वेडिंग डेट लिखी. एक्ट्रेस की पोस्ट पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस-सिंगर छोटी उम्र में बनीं अरबपति, Net Worth जान हिल जाएगा दिमाग

पहले ही कर दिया था अनाउंस

सेलेना ने अपनी करीबियों की मौजूदगी में बेन ब्लैंको से शादी की है. फोटोज शेयर करने से पहले ही सेलेना की शादी की अफवाहें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थीं. बता दें सेलेना ने पहले ही अनाउंस कर दिया था कि वो बेन ब्लैंको के साथ सितंबर में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हालांकि अनाउंसमेंट के दौरान उन्होंने डेट रिवील नहीं की थी. अब फाइनली सेलेना ने वेडिंग फोटोज शेयर की फैंस को भी स्पेशल अंदाज में खुशखबरी सुनाई है.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया से दूर हुईं यह मशहूर एक्ट्रेस, आखिरी नोट शेयर कर बोलीं ‘काश में इस दुनिया को बदल पाती…’

कौन हैं बेनी ब्लैंको?

बता दें सेलेना ने बेनी के साथ दिसंबर साल 2024 में सगाई कर ली थी. सगाई के बाद भी सेलेना ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी थी. तभी से सेलेना के फैंस को एक्ट्रेस की शादी का बेसब्री से इंतजार था. बेनी की बात करें तो बेनी एक म्यूजिक प्रोड्यूसर और सॉन्ग राइटर हैं. उन्होंने ‘ईस्ट साइड’, ‘लव योरसेल्फ’, ‘रोजेज ‘ और ‘सेनोरीटा’ जैसे हिट गाने लिखे हैं.

First published on: Sep 28, 2025 09:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.