---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कम बजट, रिकॉर्डतोड़ कमाई, भोजपुरी इंडस्ट्री की इन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने मचाया गर्दा!

भोजपुरी इंडस्ट्री की उन 5 फिल्मों के बारें में आपको बताते हैं जो कमाई के मामले में बॉलीवुड फिल्मों को भी मात देती हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 4, 2025 21:22
Five Blockbuster Movies of Bhojpuri Industry
Five Blockbuster Movies of Bhojpuri Industry

भोजपुरी सिनेमा ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। अब ये इंडस्ट्री सिर्फ उत्तर प्रदेश और बिहार तक सीमित नहीं रही, बल्कि देश के दूसरे राज्यों और विदेशों में भी अपने दर्शक बना चुकी है। खास बात ये है कि भोजपुरी फिल्मों का बजट आमतौर पर बॉलीवुड फिल्मों की तुलना में कम होता है, लेकिन कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी कमाई की कि वो किसी भी बड़े बजट की फिल्म को टक्कर दे सकती हैं। आज हम आपको ऐसी ही पांच भोजपुरी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने कम बजट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया।

1. ससुरा बड़ा पैसेवाला 

भोजपुरी सिनेमा की सबसे ऐतिहासिक फिल्मों में से एक ससुरा बड़ा पैसेवाला ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा जलवा बिखेरा कि आज भी ये फिल्म याद की जाती है। महज 35 लाख रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म को भोजपुरी सिनेमा का ट्रेंडसेटर माना जाता है, क्योंकि इसने इस इंडस्ट्री को नई पहचान दी। इस फिल्म की पॉपुलेरिटी इतनी थी कि ये लगभग 6 महीने तक सिनेमाघरों में टिकी रही।

---विज्ञापन---

2. गंगा 

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी, रवि किशन और नगमा स्टारर गंगा भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म का बजट 5 करोड़ रुपये था, जो उस समय भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा आंकड़ा था। हालांकि, इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और ये साबित कर दिया था कि भोजपुरी सिनेमा की पहुंच काफी दूर तक है।

---विज्ञापन---

3. प्रतिज्ञा

साल 2008 में रिलीज हुई प्रतिज्ञा में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे लीड रोल में नजर आए थे। ये फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर थी और इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। महज कुछ लाख रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ये फिल्म भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही है।

4. मेहंदी लगा के रखना 

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी स्टारर मेहंदी लगा के रखना साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को खासतौर पर परिवारिक दर्शकों के लिए बनाया गया था और इसका संगीत भी काफी लोकप्रिय हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म 14 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही थी। ये फिल्म भोजपुरी सिनेमा की सबसे सफल रोमांटिक फिल्मों में से एक मानी जाती है।

5. बॉर्डर 

भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म बॉर्डर साल 2018 में रिलीज हुई थी। देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स से भरपूर इस फिल्म ने 19 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी। खास बात ये थी कि इस फिल्म को उत्तर प्रदेश और बिहार के अलावा झारखंड, दिल्ली और मुंबई में भी काफी अच्छे दर्शक मिले थे।

इन पांच फिल्मों ने ये साबित कर दिया कि भोजपुरी सिनेमा की पहुंच अब सिर्फ एक क्षेत्र तक सीमित नहीं रही, बल्कि ये पूरे भारत और विदेशों में भी लोकप्रिय हो रही है। कम बजट में बनी इन फिल्मों की सफलता ने ये भी दिखाया कि अगर कॉन्टेंट अच्छा हो, तो भाषा कोई भी हो, दर्शक जरूर जुड़ते हैं। आने वाले समय में भोजपुरी सिनेमा की ग्रोथ और भी तेज हो सकती है, क्योंकि अब इसमें बड़े सितारे भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मनोज कुमार चले गए माटी का कर्ज चुका कर, पढ़ें हरिकृष्ण के भारत कुमार बनने की कहानी

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 04, 2025 09:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें