Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘तेरे नाम’ में Salman Khan का लुक किससे था इंस्पायर? एक्टर ने किया रिवील

सलमान खान ने नेटफ्लिक्स के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में खुलासा किया कि फिल्म 'तेरे नाम' का उनका आइकॉनिक हेयरस्टाइल किनसे इंस्पायर था। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था।

Photo Credit- News 24
सलमान खान के हेयरस्टाइल और कपड़े हमेशा से उनके फैंस को काफी पसंद आते रहे हैं, लेकिन जो लुक सबसे ज्यादा याद किया जाता है वो है 2003 की फिल्म 'तेरे नाम' में उनका लंबा बालों वाला स्टाइल जो बीच से बंटा हुआ था। नेटफ्लिक्स के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन में सलमान ने बताया कि इस लुक की प्रेरणा उन्हें किनसे मिली थी।

सलमान ने बताया 'तेरे नाम' के लुक के पीछे का राज

फिल्म 'तेरे नाम' में सलमान ने राधे मोहन नाम के एक बेरोजगार और गुस्सैल लड़के का किरदार निभाया था जो खुद कानून अपने हाथ में लेता है और अपनी तरह से इंसाफ करता है, लेकिन उनका हेयरस्टाइल उस इंसान से इंस्पायर था जो राधे की तरह बिल्कुल भी नहीं थे। शो के पहले एपिसोड में सलमान ने कहा कि तेरे नाम वाला जो हेयरस्टाइल था वो अब्दुल कलाम साहब से इंस्पायर था। उस वक्त राहुल रॉय के बाल भी ऐसे ही थे। मैंने सोचा कि छोटे शहरों का हीरो अकसर लंबे बालों वाला होता है। पुराने जमाने के हीरो भी लंबे बाल रखते थे तो वहीं से ये आइडिया आया।

'तेरे नाम' के बारे में

'तेरे नाम' का डायरेक्शन सतीश कौशिक ने किया था। ये फिल्म तमिल फिल्म 'सेतु' की रीमेक थी जिसमें विक्रम लीड रोल में थे। 'तेरे नाम' से भूमिका चावला ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक चली थी, हालांकि फिल्म में राधे के किरदार द्वारा नायिका निर्जला के साथ किए गए व्यवहार को लेकर आलोचना हुई थी, लेकिन सलमान की एक्टिंग को काफी सराहा गया और इसे उनके करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस में गिना जाता है।

सलमान खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स

2023 में सलमान टाइगर 3 में नजर आए थे और 2024 में उन्होंने सिंघम अगेन और बेबी जॉन में छोटी भूमिकाएं कीं। इस साल वे ए.आर. मुरुगदोस की फिल्म 'सिकंदर' में लीड रोल में दिखे। आने वाले समय में वे 7 डॉग्स नाम की एक इंटरनेशनल फिल्म में भी नजर आएंगे जिसमें संजय दत्त भी होंगे। ये भी पढ़ें- क्या Sonakshi Sinha की शादी में शामिल हुए थे भाई? Kush Sinha ने किया खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---