Sikandar, Bam Bam Bhole: सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर खूब बज बन रहा है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक इस फिल्म को लेकर बातें हो रही हैं। लोगों को भाईजान की इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की रिलीज में अब ज्यादा टाइम नहीं है। इस बीच अब फिल्म के गाने ‘बमबम भोले’ का टीजर रिलीज किया गया है। साथ ही इस गाने की रिलीज का टाइम भी बताया गया है। आइए जानते हैं कि ये गाना कब रिलीज होगा और इसके टीजर पर पब्लिक की क्या राय है?
‘बम बम भोले’ का टीजर
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का गाना ‘बम बम भोले’ का टीजर आज 10 मार्च को रिलीज किया गया। इसको लेकर भाईजान ने भी एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा है कि #BamBamBhole गाना कल दोपहर 1:11 पर रिलीज होगा। वहीं, अगर इस गाने के टीजर पर पब्लिक रिएक्शन की बात करें तो लोगों ने इसे अपने हिसाब से रिव्यू किया है।
क्या बोली पब्लिक?
एक यूजर ने इस गाने के टीजर पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये बंदा ईद-होली सब साथ में मनाएगा। दूसरे ने लिखा कि हां, सच में ये बंदा होली और ईद साथ में मनाएगा क्योंकि वो एक इंडियन है। तीसरे यूजर ने लिखा कि सेल्फी बजरंगी भाईजान की याद दिला दी, लव यू भाईजान। चौथे यूजर ने लिखा कि सिकंदर होली मना रहा है और यही सबसे खूबसूरत बात है। एक अन्य ने लिखा कि सिकंदर होली मना रहा है और इसलिए वो मेगास्टार है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस गाने के टीजर पर किए हैं।

Bam Bam Bhole
ईद पर रिलीज हो रही फिल्म
गौरतलब है कि सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर भी कुछ ही दिन पहले रिलीज किया गया था। फिल्म के टीजर को भी लोगों ने खूब प्यार दिया था। हालांकि, फिल्म का ट्रेलर अभी रिलीज नहीं हुआ है और फैंस को इसका भी बेसब्री से इंतजार बना हुआ है। देखने वाली बात होगी कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा? वहीं, अगर इस फिल्म की रिलीज की बात करें तो इसे ईद के खास मौके पर रिलीज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal के बाद इस क्रिकेटर के तलाक की अफवाह, क्या Ashrita Shetty से अलग हो रहे Manish Pandey?