---विज्ञापन---

इस फिल्म के लिए घर से खुद के कपड़े लाए सैफ अली खान, आखिरी वक्त पर हुए थे कास्ट

Saif Ali Khan brought his own clothes for 'Kya Kehna' shoot: बॉलीवुड में सैफ अली खान अपने किरदारों में अलग-अलग प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पर्दे पर जहां स्वीट लड़के की कई बार भूमिका निभाई है, वहीं बहुत बार सैफ नेगेटिव रोल करते हुए भी दिखे। ऐसा ही एक नेगेटिव रोल उनका फिल्म 'क्या कहना' में था। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस फिल्म के लिए सैफ अपने कपड़े भी खुद ही घर से लाए थे।

Edited By : News24 हिंदी | Jun 27, 2024 07:00
Share :
Saif Ali Khan brought his own clothes for 'Kya Kehna' shoot
Saif Ali Khan brought his own clothes for 'Kya Kehna' shoot

Saif Ali Khan brought his own clothes for ‘Kya Kehna’ shoot: सैफ अली खान इन दिनों साउथ इंडस्ट्री में अपने डेब्यू को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। वो जल्द ही जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म देवरा में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान एक बार फिर विलेन के कैरेक्टर में नजर आएंगे। सैफ ने पर्दे पर कई बार नेगेटिल रोल निभाए हैं। ऐसी ही एक मूवी थी ‘क्या कहना’ जिसमें सैफ के साथ प्रीति जिंटा नजर आई थीं। इस फिल्म के रिलीज होने के 24 साल बाद इससे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा आपको सुनाते हैं।

आखिरी वक्त पर फिल्म में लिया गया

अभी कुछ समय पहले फिल्म के निर्माता कुमार तौरानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे फिल्म में सैफ अली खान की कास्टिंग एक दम आखिरी वक्त पर की गई थी। यहां तक की सैफ को आनन-फानन में उनके घर जाकर फिल्म की स्क्रिप्ट सुनानी पड़ी थी। गौरतलब है सैफ को फिल्म के लिए अपने कपड़े भी खुद से ही लाने पड़े थे। क्योंकि फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी थी बस उन्हें सेट पर आना था और शूट करना था।

---विज्ञापन---
Saif Ali Khan brought his own clothes for 'Kya Kehna' shoot

Saif Ali Khan brought his own clothes for ‘Kya Kehna’ shoot

सैफ की जगह कास्ट हुआ था कोई और एक्टर

निर्माता की मानें तो सैफ को ये रोल ऑफर करने से पहले वो किसी और अभिनेता से ये किरदार कराना चाहते थे लेकिन आखिरी वक्त पर उस एक्टर ने फिल्म के लिए मना कर दिया और वो मुश्किलों में पड़ गए। इसलिए जल्दी जल्दी में सैफ को इस मूवी के लिए चुना गया। सैफ इस फिल्म में बिना किसी हिचकिचाहट के काम करने को तैयार हो गए। तौरानी ने उनके कपड़ों को लेकर कहा कि हमें अपने कपड़े दिखाओ, जिसके बाद उन्होंने ही अलमारी से कुछ कपड़े चुने और सैफ से कहा कि शूटिंग के दौरान सेट पर ये कपड़े ले आना। अगले दिन से फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई।

सैफ और प्रीति जिंटा की इस फिल्म को दर्शकों की ओर से खूब सराहना मिली थी। प्रीति ने फिल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो शादी से पहले ही गर्भवती हो जाती है और बच्चे को गिराने की बजाए खुद ही पालने का फैसला करती है। इस फिल्म में सैफ के अलावा चंद्रचूड़ सिंह अहम भूमिका में थे।

---विज्ञापन---

सैफ और जूनियर एनटीआर में जबरदस्त एक्शन सीन

आपको बता दें इस फिल्म में सैफ अली खान फिल्म आदिपुरुष के बाद एक बार फिर विलेन के रोल में नजर आएंगे। फैंस की इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं। इस मूवी में जूनियर एनटीआर की हीरोगिरी तो दिखेगी ही साथ ही उनके और सैफ के बीच कई जबरदस्त एक्शन सीन भी देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: अरमान की सास ने खोली ‘तहलका’ की पत्नी की पोल, बोलीं- ओटीटी पर कुछ और…

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jun 27, 2024 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें