Rubina Dilaik, New Year 2024: टीवी की ‘छोटी बहू’ यानी अभिनेत्री रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। अपनी बेटियों के जन्म के बाद हाल ही में एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया।
वहीं, अब रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी इस साल की विशेज के बारे में बताया है। आइए देखते हैं वीडियो….
यह भी पढ़ें- Raveena Tandon पर चढ़ा नए साल का खुमार, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दी शुभकामनाएं
रुबीना दिलैक ने शेयर किया वीडियो
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने इस साल के विशेज के बारे में बात की है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि जैसे-जैसे साल खत्म हो रहा है, मैं पीछे मुड़कर देख रही हूं और अपने इस साल के आशीर्वाद गिन रही हूं। साथ ही वीडियो की बात करें तो इसमें साफ देखा जा सकता है कि रुबीना ने इस वीडियो में अपने साल 2023 के मूवमेंट्स को शेयर किया है, जिसमें को खूब एंजॉय करती नजर आ रही है।
यूजर्स कर रहे खूब कमेंट्स
वहीं, जैसे ही एक्ट्रेस का ये वीडियो सामने आया, तो इंटरनेट पर वायरल हो गया। साथ ही यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि आपके वर्कआउट वाले वीडियो का इंतजार। दूसरे यूजर ने लिखा कि आपके कमबैक के लिए इंतजार। तीसरे यूजर ने लिखा कि आपका जलवा है बॉस लेडी। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर एक्ट्रेस के पोस्ट पर कर रहे हैं।
हाल ही में दिया दो बेटियों को जन्म
बता दें कि हाल ही में रुबीना दिलैक ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ इस गुडन्यूज को शेयर किया। साथ ही उन्होंने अपनी बेटियों के नाम का भी खुलासा किया है। एक्ट्रेस की एक बेटी का नाम जीवा और दूसरी का एधा है। बता दें कि बीते दिन बेटियों के जन्म तके बाद एक्ट्रेस को पहली बार स्पॉट किया गया। इस दौरान रुबीना ने पैप्स से बातचीत भी की थी।