Rozlyn Khan, Hina Khan: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान अपने कैंसर को लेकर इस वक्त जमकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक हिना को लेकर तमाम तरह की बातें हो रही हैं। बीते कुछ दिनों से अभिनेत्री रोजलिन खान भी चर्चा में हैं। रोजलिन खान ने हिना खान के कैंसर ट्रीटमेंट पर सवाल उठाए हैं, जिनका जवाब अभी तक हिना ने नहीं दिया है। इस बीच अब रोजलिन खान ने News24 से भी खास बातचीत की। इस दौरान रोजलिन ने क्या कहा?
रोजलिन खान ने क्या कहा?
News24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में रोजलिन खान ने हिना खान पर बात करते हुए कहा कि हिना खान सिर्फ हमदर्दी के लिए ऐसा कर रही है। रोजलिन ने कहा कि अगर हिना खान की सर्जरी 15 घंटे तक हुई थी, तो वो इतनी जल्दी ठीक कैसे हो गई? रोजलिन ने ये भी कहा कि कौन-सी सर्जरी 15 घंटे की होती है? साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो वो इतनी स्पीड से कैसे रिकवर हो गई?
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
रेडिएशन के बाद डांस शो में कैसे गई?
इसके आगे बात करते हुए रोजलिन ने कहा कि जब मेरा ट्रीटमेंट हुआ था, तब मैं घर आकर ब्रा तक नहीं पहन पाती थी क्योंकि स्किन जलने लगती है और हमे बहुत आरामदायक कपड़े पहनने होते हैं, लेकिन हिना खान रेडिएशन के बाद डांस शो में कैसे गई? इतना ही नहीं बल्कि रोजलिन ने ये भी कहा कि हिना का इतनी जल्दी ठीक होना किसी चमत्कार के जैसा है।
हिना ने क्यों नहीं दिया जवाब?
रोजलिन ने आगे बात करते हुए कहा कि मैं ये नहीं कर रही हूं कि उन्हें कैंसर नहीं है बल्कि मैं बस उनसे जानना चाहती हूं कि अगर इतनी सारी चीजें हैं, तो आप जवाब दें, लेकिन रोजलिन ने सवालों पर अभी तक हिना खान की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। इतना ही नहीं बल्कि इस मामले में अब अंकिता लोखंडे और राखी सावंत भी कूद गई हैं।
View this post on Instagram
2024 में दी थी कैंसर की जानकारी
जी हां, हाल ही में अंकिता और राखी ने भी रोजलिन पर तंज कसा और रोजलिन ने इसका बेहद करारा जवाब भी इन दोनों को दिया है। गौरतलब है कि हिना खान ने बीते साल यानी 2024 में कहा था कि वो ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं। इसके बाद हिना अक्सर ही अस्पताल से अपनी फोटोज शेयर करती नजर आईं। हालांकि, गौर करने वाली बात ये भी है कि हिना ने अब तक रोजलिन के सवालों का जवाब क्यों नहीं दिया है?
यह भी पढ़ें- Mamta Kulkarni की गुरु से मिलने पहुंचे Rajkummar Rao, महाकुंभ से वायरल हुईं तस्वीरें