---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या ‘Rockstar’ एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड संग गुपचुप रचाई शादी? वायरल तस्वीरों से मिला हिंट

Nargis Fakhri Rumor Wedding: रॉकस्टार और हाउसफुल 3 समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने लॉस एंजिल्स में गुपचुप शादी कर ली है। ऐसा एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Feb 21, 2025 14:23
rockstar actress nargis fakhri secretly married with boyfriend tony beig claim reports
Nargis Fakhri File Photo

Nargis Fakhri Rumor Wedding: रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में धूम मचाने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अचानक से चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड टोनी बेग के साथ लॉस एंजिल्स में सीक्रेट वेडिंग कर ली है। दोनों ने बेहद ही प्राइवेट सेरेमनी में शादी की है, जिसमें सिर्फ फैमिली और फ्रेंड्स शामिल हुए थे। इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है।

पिछले हफ्ते की थी शादी?

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्ट्रेस नरगिस फाखरी और उनके बॉयफ्रेंड प्रेमी टोनी के साथ प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली है। जब इस खबर की पुष्टि के लिए संपर्क किया गया तो उसके मुताबिक पिछले हफ्ते नरगिस ने टोनी बेग से लॉस एंजिल्स के फाइव स्टार होटल में शादी की है। कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो फैमिली सेलिब्रेशन की बताई जाती हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela ने Daaku Maharaj में 3 मिनट के लिए वसूले 3 करोड़? रिपोर्ट में दावा

हनीमून पर है कपल

रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया है कि नरगिस फाखरी और टोनी बेग ने साथ मिलकर डिसाइड किया था कि उनकी शादी बेहद प्राइवेट होगी। उस दौरान कोई भी तस्वीरें नहीं लेगा। दोनों की शादी में सिर्फ उनके परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल थे। ये भी बताया गया है कि फिलहाल न्यूली वेड कपल स्विट्जरलैंड में अपने हनीमून पर है।

Nargis Fakhri's wedding celebration pictures

r/BollyBlindsNGossip - Nargis Fakhri is married to her bf Tony Beig

तीन साल किया था डेट

बता दें कि नरगिस फाखरी और टोनी बेग ने कथित तौर पर साल 2022 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। तीन साल के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया है। टोनी बेग की बात करें तो वह कश्मीर के रहने वाले एक बिजनेसमैन हैं। वहीं नरगिस फाखरी बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने ‘रॉकस्टार’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ‘किक’, ‘हाउसफुल 3’, ‘अजहर’ और ‘मैं तेरा हीरो’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

क्या अश्लील विडियो प्रसारित करने के लिए यू-ट्यूब पर भी एक्शन होना चाहिए?

View Results

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 21, 2025 02:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें