आरजे महवश सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। महवश खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा महवश अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। लंबे टाइम से महवश का नाम यूजी चहल के साथ जोड़ा जा रहा है। इस बीच अब महवश ने इन पर रिएक्ट करते हुए यूजर्स को करारा जवाब दिया है। आइए जानते हैं कि महवश ने क्या कहा है?
महवश ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में महवश ने उन लोगों को जवाब दिया है, जो चहल का नाम लेकर उनकी बातें करते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए आरजे ने इसके कैप्शन में लिखा है कि जब तक खुद के लिए नहीं बोलोगे, कोई तुम्हारे लिए नहीं बोलेगा। वहीं. अगर इस वीडियो की बात करें तो वीडियो में महवश ने एक कमेंट शेयर किया है कि यूजी भाई ने इसका करियर बना दिया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
लोगों को दिया करारा जवाब
इस कमेंट के जवाब में महवश ने कहा कि 2019 से इस इंडस्ट्री में हूं, आओ ये सब होने से पहले का आपको अपना करियर दिखाती हूं। इसके बाद महवश ने वीडियो में अपनी कई थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं। इस दौरान महवश कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ नजर आ रही हैं। इसके बाद इसी तरह से महवश ने कई लोगों के कमेंट्स लिए हैं और लोगों को करारा जवाब दिया है।
यूजर्स ने किए कमेंट्स
वहीं, अब महवश के इस वीडियो पर यूजर्स ने भी भर-भरकर अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि आप इस तरह के लोगों को इग्नोर किया करो। दूसरे यूजर ने लिखा कि लोगों का तो कहने का काम है। तीसरे यूजर ने कहा कि मैं आपसे बिल्कुल सहमत हूं। एक और यूजर ने लिखा कि ये सही है और जरूरी भी था। इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद किए हैं।
दोनों को लेकर उड़ती हैं रूमर्स
गौरतलब है कि यूजी चहल और आरजे महवश को लंबे टाइम से चर्चा है कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इन रूमर्स को कंफर्म नहीं किया है बल्कि महवश ने अपने हालिया वीडियो में चहल को अपना अच्छा दोस्त बताया है। बता दें कि दोनों को अक्सर कई बार एक साथ देखा जा चुका है।
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra के साथ हुआ था हादसा, बाल-बाल बची आंख, एक्ट्रेस ने खुद सुनाया किस्सा