---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने धनश्री को मारा ताना? क्रिप्टिक पोस्ट से फैंस को मिला हिंट

युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो एक बात कहते हुए नजर आ रही हैं। महवश के इस वीडियो के बाद अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका ये वीडियो धनश्री वर्मा के लिए बनाया गया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 19, 2025 14:12
Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल और फेमस रेडियो जॉकी महवश के अफेयर की चर्चाएं इन दिनों जोरों पर हैं। हाल ही में चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें सामने आई थीं, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच आरजे महवश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस को लग रहा है कि उन्होंने अपने और चहल के रिश्ते को इनडायरेक्टली कन्फर्म किया है।

वीडियो में दी रिलेशनशिप एडवाइस

वायरल वीडियो में आरजे महवश कहती नजर आ रही हैं, ‘अगर तुम्हें मोटा इंसान पसंद है तो उसे डेट करो, पतला पसंद है तो पतले को डेट करो। अमीर-गरीब, लंबा-छोटा, जिम जाने वाला या इंग्लिश स्पीकिंग—जो भी तुम्हारा टाइप हो, उसे ही चुनो। लेकिन अपने पार्टनर को कभी भी किसी और से तुलना करके उसे कमतर महसूस मत करवाओ।’ महवश के इस बयान को चहल के साथ उनके रिलेशनशिप से जोड़कर देखा जा रहा है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

धनश्री वर्मा पर तंज?

महवश के इस वीडियो के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने धनश्री वर्मा पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसा है। वीडियो में वो कहती हैं, ‘कोई एक शख्स आपके आत्मविश्वास को जीवनभर के लिए खत्म कर सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप वही इंसान चुनें, जो आपको पूरी तरह से अपनाए और आपको कभी भी कम महसूस न कराए।’ इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि क्या महवश ने धनश्री पर निशाना साधा है?

करीब आ रहे चहल और महवश?

कुछ दिनों पहले चैंपियन्स ट्रॉफी के ग्रैंड फिनाले के दौरान महवश को स्टेडियम में चहल के साथ देखा गया था। इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते की खबरें चर्चा में हैं। हालांकि, न तो चहल और न ही महवश ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरें इस अफवाह को और हवा दे रही हैं।

फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया

महवश के वीडियो पर फैंस की अलग-अलग राय सामने आ रही है। कुछ लोग इसे महज एक सामान्य रिलेशनशिप एडवाइस मान रहे हैं, तो कुछ इसे चहल और महवश के रिश्ते की पुष्टि मान रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि ये वीडियो धनश्री पर एक तंज है।

चहल और धनश्री का रिश्ता हुआ खत्म?

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 2020 में शादी की थी। दोनों की जोड़ी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय थी, लेकिन पिछले कुछ समय से उनके रिश्ते में दरार की खबरें सामने आ रही थीं। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने तलाक की खबरों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन लगातार उभर रही खबरों से ये साफ हो रहा है कि उनका रिश्ता अब पहले जैसा नहीं रहा।

यह भी पढ़ें: इस्लाम में 4 शादियों पर अब हमजा अली का बयान वायरल, पाकिस्तानी एक्टर दानिश को लोगों ने बताया टॉक्सिक

 

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 19, 2025 02:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें