Rashmika Mandanna, Vijay Deverakonda: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. शादियों का सीजन भी चल रहा है, ऐसे में किसी ना किसी की शादी के बारे में चर्चा सुनने को मिल ही जाती है. रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी को लेकर भी कई तरह की बातें सुनने को मिल ही जाती है. इस बीच अब खुद रश्मिका ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. आइए जानते हैं कि अभिनेत्री का इस पर क्या कहना है?
क्या बोलीं रश्मिका मंदाना?
दरअसल, हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर ऑफ इंडिया से रश्मिका ने इस बारे में बात की. इस दौरान एक्ट्रेस से विजय संग शादी पर सवाल किया गया, जिसके जवाब में अभिनेत्री ने ना तो इन खबरों की पुष्टि की और ना ही इनका खंडन किया. रश्मिका ने कहा कि मैं शादी की पुष्टि या फिर खंडन नहीं करूंगी, लेकिन मैं बस इतना कहूंगी कि जब हमें इस बारे में बात करनी होगी, तो हम करेंगे.
उदयपुर में शादी की चर्चा
गौरतलब है कि बीते दिनों सुनने में आया था कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी राजस्थान के उदयपुर में होगी, लेकिन इसको लेकर कुछ भी ऑफिशयली सामने नहीं आया. हालांकि, हिंद्स्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि रश्मिका और विजय की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.
अक्टूबर में सगाई की रूमर्स
इसके अलावा ये भी सुनने में आया था कि इसी साल अक्टूबर के महीने में दोनों की सगाई भी हो चुकी है. चर्चा हुई थी कि दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में अपनी सगाई की, लेकिन दोनों की सगाई को लेकर कुछ भी ऑफिशयली सामने नहीं आया. ऐसे में लोगों में ये कंफ्यूजन है कि क्या दोनों की सगाई हुई है या फिर ये बस रूमर्स ही हैं.
समय-समय पर उड़ती हैं रूमर्स
बता दें कि समय-समय पर रश्मिका और विजय को लेकर कुछ ना कुछ सुनने में आता ही रहता है. हालांकि, दोनों में से कभी भी किसी ने इन खबरों पर रिएक्शन नहीं दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या दोनों की शादी होती है या फिर दोनों की डेटिंग की सिर्फ रूमर्स हैं.
यह भी पढ़ें- ‘शहनाज की कमाई खाता रहूंगा…’, Shehbaz Badesha ने हेटर्स को दिया करारा जवाब










