TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

यश चोपड़ा का पुनर्जन्म है Rani Mukerji की बेटी आदिरा? एक्ट्रेस बोलीं- ‘सच में वो यश…’

Yash Chopra Reincarnation: अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत प्राइवेट रखने वालीं रानी मुखर्जी ने एक इवेंट के दौरान अपनी बेटी को लेकर हैरान करने वाली बात बोली. उन्होंने अपनी बेटी आदिरा को यश चोपड़ा का पुर्नजन्म बताया.

Yash Chopra reincarnation, Rani Mukerji daughter, (Credit- Printerest)

Rani Mukharji On Daughter Adira: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ी प्राइवेट रहती हैं. मगर एक इवेंट के दौरान अपनी बेटी आदिरा को लेकर जरूरी बात शेयर की. दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने की खुशी में रानी मुखर्जी एक इवेंट में करण जौहर से बात कर रहीं थी. तभी उन्होंने अपनी बेटी का नाम मशहूर डायरेक्टर यश चोपड़ा जी से जोड़ा.

यह भी पढ़ें: 90s का वो सिंगर, जिसने टूटे आशिकों के दिलों पर लगाया मरहम, एक दिन में रिकॉर्ड किए थे 28 गाने

---विज्ञापन---

रानी ने बेटी को लेकर क्या बोला?

रानी मुखर्जी हाल ही में एक इवेंट में करण जौहर से बात कर रही थीं. यह इवेंट उनके 30 साल के फिल्म करियर का जश्न था. तभी करण ने आदिरा का लेटर पढ़ा जो कि उसनें अपनी मां के उनकी उपलब्धि के लिए लिखा था. तभी रानी ने बताया कि बेटी आदिरा बहुत क्रिएटिव है. वह काफी अच्छी कहानियां लिखती है और स्टोरीटेलर भी है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: OTT Releases This Week: क्राइम थ्रिलर से एक्शन… इस हफ्ते साउथ की 5 फिल्मों का धमाका, ओटीटी पर देखें

रानी आगे बताती हैं कि "वह सच में यश चोपड़ा की पोती है. कभी-कभी मुझे लगता है कि वह यश चोपड़ा का पुनर्जन्म हैं." उनको अपनी बेटी में बिल्कुल यश चोपड़ा जैसे गुण नजर आते हैं, जैसे वही वापस आ गए हों.

रानी की बेटी आदिरा

रानी मुखर्जी अपनी बेटी आदिरा को मीडिया की नजरों से काफी दूर रखना पसंद करती हैं. वे बहुत कम ही अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करती हैं. वे चाहती हैं कि आदिरा सामान्य जीवन जिए और अपनी मेहनत से नाम कमाए. रानी ने कहा कि आदित्य ने कभी अपने पिता के बड़े नाम का बोझ नहीं उठाया. इसी वजह से रानी उनसे प्यार में पड़ गईं.

यह भी पढ़ें: Sunny Deol की वो फिल्म, जिसे प्रोड्यूसर मिलना हो गया था मुश्किल, ढाई करोड़ में बनी इस मूवी ने कर डाली थी मोटी कमाई


Topics:

---विज्ञापन---