Ranbir Kapoor Animal 8 Records: संदीप वांगा रेड्डी द्वारा निर्देशित फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर लगातार गदर मचा रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर जैसे बड़े सितारों ने काम किया है। ‘एनिमल’ ने बॉलीवुड के कई रिकॉर्ड्स (Ranbir Kapoor Animal 8 Records) ध्वस्त कर डाले हैं। इस फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक ये फिल्म ‘जवान’ से बस 4 करोड़ ही पीछे रह गई है। बस थोड़े से आंकड़ों के लिए ये फिल्म बॉलीवुड की अब तक सबसे बम्पर कमाई करने वाली फिल्म बनने से चूक गई है। तो चलिए आपको बताते हैं एनिमल के आठ रिकॉर्ड्स-
साल की दूसरी टॉप ओपनर
एनिमल के नाम सबसे पहला रिकॉर्ड तो यह है कि इस फिल्म ने पठान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और यह साल की दूसरी टॉप ओपनर फिल्म बन गई है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने 201.53 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।
टॉप 10 फिल्मों में दूसरी टॉप ओपनर
रणबीर कपूर की फिल्म के नाम दूसरा रिकॉर्ड यह है कि फिल्म बॉलीवुड की ऑल टाइम टॉप 10 फिल्मों में भी दूसरी टॉप ओपनर फिल्म बन चुकी है। यहां भी इस फिल्म ने पठान को मात दे दी है।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Animal का डिलीट सीन, Ranbir का अंदाज देख खड़े हुए रोंगटे
रणबीर, रश्मिका और संदीप वांगा के करियर की टॉप ओपनर
एनिमल वह फिल्म है जो रणबीर कपूर के करियर की टॉप ओपनर फिल्म बन चुकी है। वहीं यह फिल्म रश्मिका मंदाना के करियर की टॉप ओपनिंग फिल्म बन गई है। इसके अलावा यह फिल्म संदीप रेड्डी वांगा के करियर की भी टॉप ओपनर फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म ने यह तीन रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में टॉप आठ में शामिल
एनिमल ने वर्ल्डवाइड ओपनिंग में टॉप भारतीय फिल्मों की लिस्ट में एंट्री कर ली है। लिस्ट में यह फिल्म आठवें नंबर पर आ गई है। इसके अलावा सातवां रिकॉर्ड यह है कि फिल्म ने इतिहास रचते हुए 2.5 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया की टॉप ओपनर
रणबीर कपूर की फिल्म ने टाइगर 3 को पछाड़ ऑस्ट्रेलिया की दूसरी टॉप ओपनर फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।