---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Krrish के मास्क बनाने में लगे कितने महीने? Rakesh Roshan ने फराह खान के व्लॉग में किया रिवील

फरहान खान अपनी व्लॉग सीरीज के लिए इस बार मशहूर फिल्म निर्माता और एक्टर रह चुके राकेश रोशन के घर गई थी। इस होम टूर में उन्होंने राकेश रोशन से उनके डाईरेक्टोरिअल करियर और उससे जुड़े किस्सों के बारे में दिलचस्प बातें भी की।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 26, 2025 12:14

Rakesh Roshan: फाराह खान अपनी व्लॉग सीरीज के लिए इस बार मशहूर फिल्म निर्माता और एक्टर रह चुके राकेश रोशन के घर गई थी। इस होम टूर में उन्होंने राकेश रोशन से उनके डाईरेक्टोरिअल करियर और उससे जुड़े किस्सों के बारे में क्या दिलचस्प बातें की?  

राकेश रोशन का बड़ा खुलासा

फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने हाल ही में Krrish 4 के मशहूर वैक्स मास्क के पीछे छुपे अनदेखे जतन का खुलासा किया है। दरअसल इस मास्क को बनाना इतना आसान नहीं था, इसमें पूरे छह महीने लगे! मास्क की बनावट पर इतनी सावधानी बरती गई कि एक्टर ऋतिक रोशन से भी ज्यादा सेट पर इस मास्क का ख्याल रखा गया।   

6 महीने का मास्क मेकिंग मिशन

राकेश रोशन ने बताया कि कैसे उन्होंने और उनकी टीम ने  पूरे छह महीने तक यह मास्क बनाने में समय लगाया कि ऋतिक की झलक के साथ कौन-सा डिजाइन सबसे बढ़िया रहेगा। इस प्रक्रिया में मास्क, आउटफिट और बाकी सब डिटेल्स पर बेहद ध्यान दिया गया, ताकि कृष का आइकॉनिक लुक परफेक्ट लगे। 

क्यों और कैसे रखा ख्याल?

सबसे खास था यह कि मास्क मोम से बना होने की वजह से गर्मी में पिघलने का खतरा था। शूटिंग के दौरान इस मास्क को सुरक्षित रखने के लिए सेट पर एक 24 घंटे चलने वाली एसी बस का इंतजाम किया गया था। ये बात उन्होंने फाराह खान के व्लॉग में शेयर की थी। 

कृष 4 में ऋतिक अब निर्देशक भी

इसके साथ ही राकेश रोशन ने यह भी जानकारी दी कि Krrish 4 में सुपरस्टार ऋतिक रोशन केवल हीरो नहीं, बल्कि निर्देशक की भूमिका भी निभाएंगे। यह फिल्म यशराज फिल्म्स और राकेश रोशन के बैनर तले बन रही है और इस फ्रैंचाइजी के अगले हिस्से का निर्माण 2026 की शुरुआत में शुरू होने की प्लानिंग है।

First published on: Aug 26, 2025 12:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.