Rajinikanth Temple: मेगास्टार रजनीकांत के देश ही नहीं दुनियाभर में लोग बहुत पसंद करते हैं। खासतौर से तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तो उनको भगवान की तरह पूजा जाता है। जब भी अभिनेता की कोई फिल्म रिलीज होती है तो वहां दिवाली की तरह धूम होती है। लेकिन अब रजनीकांत के फैन ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके बाद तो फैंस शॉक रह जाएंगे। दरअसल अभिनेता के फैन ने अपने घर में रजनीकांत का मंदिर (Rajinikanth Temple) बना दिया है।
यह भी पढ़ें: SRK की Dunki का First Drop रिलीज, दिखेगी विदेश जाने वाले पांच दोस्तों की दिलचस्प कहानी
इतने किलो की है मूर्ति
मेगास्टार रजनीकांत के एक जबरा फैन ने तमिलनाडु के मदुरै में अपने घर में थलाइवा को समर्पित कर एक मंदिर बनवाया है। खुद को रजनीकांत का फैन कहने वाले कार्तिक ने अपने घर के हिस्से को एक मंदिर में बदल दिया। इस मंदिर में उसने साउथ सुपरस्टार की मूर्ति स्थापित की है। कार्तिक के मुताबिक, रजनीकांत की मूर्ति का वजन 250 किलो है।
भगवान की तरह करते हैं पूजा
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने बताया, ‘हमारे लिए रजनीकांत भगवान हैं। मैंने सम्मान के तौर पर उनके लिए एक मंदिर बनवाया है।’ कार्तिक की बेटी अनुशिया ने भी रजनीकांत के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की। उसने कहा, ‘हम रजनीकांत की मूर्ति की उसी तरह पूजा करते हैं जैसे हम मंदिर में भगवान की पूजा करते हैं।’
इन फिल्मों में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत ‘जेलर’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। वह ‘जेलर’ में एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाते दिखे हैं जो कि अपने पुलिसकर्मी बेटे की मौत का बदला लेना चाहता है। मोहनलाल, शिवराजकुमार और जैकी श्रॉफ महत्वपूर्ण कैमियो में नजर आए थे। अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो आने वाले महीनों में वह ‘थलाइवर 170’ में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।