---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं Rahul Deshpande? जो पत्नी नेहा से 17 साल की शादी के बाद हुए अलग; पोस्ट वायरल

Rahul Deshpande Divorce: मशहूर सिंगर राहुल देशपांडे अपनी पत्नी नेहा से अलग हो गए हैं। सिंगर ने पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को इस बात की जानकारी शेयर की है। चलिए आपको भी बताते हैं राहुल ने पोस्ट में क्या कुछ लिखा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 3, 2025 07:20

Rahul Deshpande Divorce: मशहूर सिंगर राहुल देशपांडे और उनकी पत्नी नेहा ने शादी के 17 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दोनों ने इस बात का ऐलान किया है। इस खबर को पब्लिक करने से पहले राहुल और नेहा ने अपने करीबियों को इस बात की जानकारी दी थी। अब सिंगर ने पब्लिकली इस बात की घोषणा कर दी है। हालांकि दोनों आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं। अभी तक कोई विवाद सामने नहीं आया है। लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर सिंगर ने शादी को याद करते हुए सब बताया। चलिए जानते हैं राहुल देशपांडे ने पोस्ट में क्या कुछ लिखा?

यह भी पढ़ें: ऐसे ही नहीं टूटी 15 साल की शादी, Jayam Ravi-Aarti के तलाक की वजह क्या?

---विज्ञापन---

पोस्ट में क्या लिखा?

राहुल ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मेरी और नेहा की 17 साल की शादी अब खत्म हो गई है। हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया और सितंबर 2024 में कानूनी रूप से तलाक हो गया। ये फैसला सोच-समझकर और सौहार्दपूर्ण तरीके से लिया गया है। इस बदलाव को समझने और सही ढंग से साझा करने के लिए उन्होंने समय लिया। राहुल ने साफ किया कि उनकी बेटी रेणुका उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और वे नेहा के साथ मिलकर उसकी परवरिश करेंगे।’

कौन हैं राहुल देशपांडे?

राहुल देशपांडे एक मशहूर भारतीय शास्त्रीय सिंगर और एक्टर हैं। फिल्म ‘मी वसंतराव’ में उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समेत कई बड़े अवॉर्ड मिले थे। 10 अक्टूबर 1979 को पुणे में जन्मे राहुल महान सिंगर पंडित वसंतराव देशपांडे के पोते हैं। वहीं राहुल शास्त्रीय संगीत, ठुमरी, गजल और भजन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ और ‘संगीत सम्राट पर्व 2’ जैसे टीवी शो में जज की भूमिका भी निभाई है।

अहम योगदान

राहुल ने अपने दादा के मशहूर नाटक ‘कत्यार कलजत घुसाली’ को दोबारा मंच पर उतारने में अहम योगदान भी दिया, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। उन्होंने फिल्म ‘खान साहब आफताब हुसैन बरेलीवाले’ में सचिन पिलगांवकर के लिए गाना भी गाया। वहीं साल 2011-12 में राहुल ने काकासाहेब खाडिलकर का नाटक ‘संगीत मनाना’ नए अंदाज में पेश किया था। ये नाटक पांच भागों और 52 गानों का था, लेकिन राहुल ने इसे छोटा करके दो भाग और 22 गानों में प्रस्तुत किया था।

यह भी पढ़ें: Aishwarya Sharma हुईं पति Neil Bhatt से अलग? गणेश चतुर्थी की तस्वीरें देख लोगों ने तलाक को लेकर पूछे सवाल

First published on: Sep 03, 2025 07:20 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.