हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/8 एपिसोड्स में डराएगी ये हॉरर थ्रिलर सीरीज, सीन्स देख अंधेरे से भी लगेगा डर! प्राइम वीडियो पर मौजूद
एंटरटेनमेंट
8 एपिसोड्स में डराएगी ये हॉरर थ्रिलर सीरीज, सीन्स देख अंधेरे से भी लगेगा डर! प्राइम वीडियो पर मौजूद
Prime Video Trending Horror Web series: प्राइम वीडियो की एक वेब सीरीज ऐसी है जिसमें एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिलेगा. इस वेब सीरीज को आप अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं, वीकेंड पर बिंज वॉच करने के लिए ये सीरीज परफेक्ट चॉइस है. चलिए आपको भी सीरीज की कहानी के बारे में डिटेल में बताते हैं.
Prime Video Trending Horror Web series: हिंदी सिनेमा की बहुत सी ऐसी वेब सीरीज हैं जो सालों से ओटीटी की दुनिया पर राज करती आ रही हैं. वीकेंड पर बिंज वॉच करने के लिए ये वेब सीरीज परफेक्ट चॉइस होती हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज लेकर आए हैं जो प्राइम वीडियो पर आते ही ट्रेंड करने लगी थी. इस सीरीज के सीन्स देखकर आपको भी अंधेरे से डर लगने लगेगा. सुरवीन चावला और प्राजक्ता कोली की इस सीरीज का नाम 'अंधेरा' है. चलिए आपको भी इस वेब सीरीज के बारे में डिटेल में बताते हैं.
सीरीज की कहानी
वेब सीरीज की कहानी ही एक डरावने सीन से होती है. जहां बानी बरूआ नाम की एक लड़की डॉक्टर पृथ्वी सेठ से मिलने की कोशिश करती है और अचानक से गायब हो जाती है. वहीं इसी दौरान एक कार एक्सीडेंट में डॉक्टर पृथ्वी कोमा में चला जाता है. इस हादसे के बाद पृथ्वी का भाई सदमे में चला जाता है और डरावने सपनों से जूझने लगता है. इसके साथ ही बानी के गायब होने का मामला इंस्पेक्टर कल्पना कदम को सौंपा जाता है.
जांच के दौरान शक की सुई पृथ्वी और उसके भाई जय पर घूमने लगती है. इसके बाद जय सुपरनैचुरल अनुभवों पर पॉडकास्ट करने वाली रूमी की मदद लेता है. वहीं इसी बीच कई ऐसे डरावने ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं जो रोंगटे खड़े कर देते हैं. वहीं केस की जांच कर रही इंस्पेक्टर कल्पना खुद भी एक दर्दनाक अतीत से जूझ रही होती है. कल्पना भी इससे बाहर आने के लिए आत्मा नाम का हीलिंग सेंटर चालने वाली सुरवीन चावला का सहारा लेती हैं. इसके बाद ट्विस्ट के साथ कहानी के काले और खौफनाक राज सामने आते हैं. इसका क्लाइमैक्स जानने के लिए आपको इस वेब सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखना होगा.
सीरीज की कास्ट की बात करें तो इसमें सुरवीन चावला, प्रिया बापत और प्राजक्ता कोली लीड रोल में हैं. इन तीनों के साथ-साथ सीरीज में करणवीर मल्होत्रा, वत्सल सेठ, सोनाली सचदेव, राजेश खेरा और परवीन डबास भी मुख्य भूमिका में हैं. वहीं इस वेब सीरीज को ऑडियंस का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. आप भी अपने वीकेंड पर इस वेब सीरीज को बिंज वॉच कर सकते हैं.
Prime Video Trending Horror Web series: हिंदी सिनेमा की बहुत सी ऐसी वेब सीरीज हैं जो सालों से ओटीटी की दुनिया पर राज करती आ रही हैं. वीकेंड पर बिंज वॉच करने के लिए ये वेब सीरीज परफेक्ट चॉइस होती हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज लेकर आए हैं जो प्राइम वीडियो पर आते ही ट्रेंड करने लगी थी. इस सीरीज के सीन्स देखकर आपको भी अंधेरे से डर लगने लगेगा. सुरवीन चावला और प्राजक्ता कोली की इस सीरीज का नाम ‘अंधेरा’ है. चलिए आपको भी इस वेब सीरीज के बारे में डिटेल में बताते हैं.
सीरीज की कहानी
वेब सीरीज की कहानी ही एक डरावने सीन से होती है. जहां बानी बरूआ नाम की एक लड़की डॉक्टर पृथ्वी सेठ से मिलने की कोशिश करती है और अचानक से गायब हो जाती है. वहीं इसी दौरान एक कार एक्सीडेंट में डॉक्टर पृथ्वी कोमा में चला जाता है. इस हादसे के बाद पृथ्वी का भाई सदमे में चला जाता है और डरावने सपनों से जूझने लगता है. इसके साथ ही बानी के गायब होने का मामला इंस्पेक्टर कल्पना कदम को सौंपा जाता है.
जांच के दौरान शक की सुई पृथ्वी और उसके भाई जय पर घूमने लगती है. इसके बाद जय सुपरनैचुरल अनुभवों पर पॉडकास्ट करने वाली रूमी की मदद लेता है. वहीं इसी बीच कई ऐसे डरावने ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं जो रोंगटे खड़े कर देते हैं. वहीं केस की जांच कर रही इंस्पेक्टर कल्पना खुद भी एक दर्दनाक अतीत से जूझ रही होती है. कल्पना भी इससे बाहर आने के लिए आत्मा नाम का हीलिंग सेंटर चालने वाली सुरवीन चावला का सहारा लेती हैं. इसके बाद ट्विस्ट के साथ कहानी के काले और खौफनाक राज सामने आते हैं. इसका क्लाइमैक्स जानने के लिए आपको इस वेब सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखना होगा.
सीरीज की कास्ट की बात करें तो इसमें सुरवीन चावला, प्रिया बापत और प्राजक्ता कोली लीड रोल में हैं. इन तीनों के साथ-साथ सीरीज में करणवीर मल्होत्रा, वत्सल सेठ, सोनाली सचदेव, राजेश खेरा और परवीन डबास भी मुख्य भूमिका में हैं. वहीं इस वेब सीरीज को ऑडियंस का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. आप भी अपने वीकेंड पर इस वेब सीरीज को बिंज वॉच कर सकते हैं.