---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

#Preeran Video: श्रद्धा आर्या ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, वीडियो देख झूम उठेंगे आप

#Preeran Video: टेलीविजन सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ की पॉपुलर जोड़ी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) को फैंस काफी पसंद करते हैं। इस जोड़े की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि लोग अक्सर हैशटैग प्रीरन (#Preeran) के नाम से दोनों की तस्वीरें-वीडियोज साझा कर इसे इंटरनेट पर ट्रेंड कराते देखे जाते हैं। वहीं, जबसे […]

Author Edited By : Rupali Jaiswal Updated: Apr 4, 2025 16:40

#Preeran Video: टेलीविजन सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ की पॉपुलर जोड़ी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) को फैंस काफी पसंद करते हैं। इस जोड़े की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि लोग अक्सर हैशटैग प्रीरन (#Preeran) के नाम से दोनों की तस्वीरें-वीडियोज साझा कर इसे इंटरनेट पर ट्रेंड कराते देखे जाते हैं। वहीं, जबसे धीरज धूपर ने शो को छोड़ने का फैसला किया है, तबसे ही इनके फैंस काफी दुखी हैं। हालांकि, फैंस का दिल रखने के लिए अब श्रद्धा आर्या ने धीरज धूपर संग बेहतरीन वीडियो (Shraddha Arya Dheeraj Dhoopar Video) साझा किया है, जो देखते ही देखते इंटरनेट वर्ल्ड में छा गया है।

श्रद्धा आर्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील (Shraddha Arya Reel) साझा किया है। इस क्लिप में प्रीरन को दिल खोलकर मस्ती करते देखा जा रहा है। श्रद्धा और धीरज दोनों पॉपुलर सॉन्ग ‘पसूरी’ पर अपनी-अपनी मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों का अंदाज, एक्सप्रेशन्स और ट्यूनिंग देखते ही बनती है।

---विज्ञापन---

वीडियो (Preeran Video) में दोनों को कपड़े के मामले में भी ट्यूनिंग बिठाते देखा गया है। जहां श्रद्धा आर्या पिंक कलर की साड़ी में बेहद हसीन नजर आ रही हैं। तो वहीं धीरज धूपर भी पिंक सूट-बूट में खूब फब रहे हैं। इस क्लिप को साझा करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा है,’सरप्राइज #Preeran’ एक्ट्रेस का ये पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और अबतक इसे तकरीबन 2 लाख 43 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

श्रद्धा-धीरज के मस्ती भरे वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’ये मेरी ऑल टाइम फेवरेट जोड़ी है।’ दूसरे ने लिखा,’मेरा दिल आप लोग ही रख लो।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’ये बेस्ट सरप्राइज था।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी दोनों को वापस साथ देखकर काफी खुश हैं और बेहतरीन कमेंट कर हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते देखे जा रहे हैं। बताते चलें कि हाल ही में धीरज धूपर ने शो ‘कुंडली भाग्य’ को अलविदा किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक पंजाबी फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर डेब्यू करने की तैयारी में हैं।

HISTORY

Edited By

Rupali Jaiswal

Edited By

Rupali Jaiswal

First published on: Apr 09, 2022 06:13 PM
संबंधित खबरें