---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

दूसरी लड़की संग बिस्तर पर पकड़े गए थे पलाश मुच्छल? स्मृति की टीम ने की थी पिटाई; एक्टर का बड़ा दावा

Palash Muchhal: म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की पर्सनल लाइफ लाइमलाइट में बनी हुई है. हाल ही में एक्टर और स्मृति मंदाना के दोस्त विद्यान माने ने एक्टर की पोल खोलते हुए शादी टूटने की वजह बताई है. चलिए आपको भी बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा?

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 24, 2026 07:54
palash muchhal
स्मृति मंदाना के एक्टर दोस्त ने पलाश मुच्छल की खोली पोल!

Palash Muchhal: फिल्म डायरेक्टर और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना संग शादी टूटने के बाद पलाश मुच्छल चर्चाओं में एक बार फिर आ गए हैं. हाल ही में पलाश पर एक्टर विद्यान माने ने 40 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप भी लगाया. वहीं अब विद्यान माने ने पलाश और स्मृति मंधाना की शादी टूटने को लेकर भी बातें की हैं और पलाश को लेकर चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं. चलिए आपको भी बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा है?

पलाश की खोली पोल?

34 साल के एक्टर विद्यान माने ने हाल ही में एचटी सिटी को इंटरव्यू दिया है. इस दौरान एक्टर ने कहा, ‘मैं भी पलाश और स्मृति की शादी की तैयारियों में मौजूद था. पलाश को दूसरी महिला के साथ बिस्तर पर रंगे हाथ पकड़ा गया था. ये सीन काफी भयानक था. गुस्से में आकर स्मृति मंदाना की टीम ने पलाश मुच्छल की जमकर पिटाई भी की थी. पलाश का पूरा परिवार ही चिंदी चोर है.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 40 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में घिरे पलाश मुच्छल, स्मृति मंधाना के दोस्त ने लगाया इल्जाम

विद्यान ने लगाए धोखाधड़ी के आरोप

सांगली के रहने वाले विद्यान माने ने हाल ही में पलाश मुच्छल पर 40 लाख की धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया था. इस पर भी विद्यान ने बात करते हुए कहा, ‘मैं जब पलाश की मां अमिता मुच्छल से मिला था तो उन्होंने मुझे कहा कि फिल्म का बजट बढ़कर 1.5 करोड़ हो गया है. साथ ही उन्होंने मुझसे 10 लाख रुपये निवेश करने के लिए भी कहा. ये सारी बातें करते हुए उन्होंने मुझे ब्लैकमेल करते हुए कहा कि अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो मुझे एक भी पैसा नहीं मिलेगा.’

---विज्ञापन---

मुच्छल परिवार को किया एक्सपोज!

विद्यान ने आगे कहा कि मुझे जब धमकियां मिलनी शुरू हुई तो मैंने जाकर शिकायत दर्ज करा दी. मैंने जब पलाश से इस बारे में बातचीत करने की कोशिश की तो उनकी तरफ से मुझे कोई भी रिस्पॉन्स नहीं मिला. वहीं जब उनकी शादी टूटी तो पूरे परिवार ने मुझे सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया. बता दें विद्यान स्मृति मंदाना के बचपन के दोस्त हैं और वो पलाश के साथ किसी फिल्म में साथ काम कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: 18 साल बाद कहां हैं ‘Slumdog Millionaire’ के 3 बच्चे? किसी ने बनाई पहचान तो कोई लौट गया झुग्गी

पलाश मुच्छल का जवाब

वहीं पलाश मुच्छल ने विद्यान के 40 लाख रुपये वाले आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लग रहे हैं वो पूरी तरह से गलत हैं और उनमें कोई भी सच्चाई नहीं है. मेरी इमेज को खराब करने के लिए ये आरोप लगाए जा रहे हैं. मेरे वकील श्रेयांश मिथारे इन सभी पर जांच कर रहे हैं.

First published on: Jan 24, 2026 07:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.