---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

स्मृति मंधाना के दोस्त के आरोपों पर भड़के पलाश मुच्छल, भेजा 10 करोड़ का नोटिस

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के दोस्त विधान माने ने बॉलीवुड के संगीतकार पलाश मुच्छल पर धोखाधड़ी और बेवफाई का आरोप लगा था, जिसपर पलाश मुच्छल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और विधान माने पर 10 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

Author Edited By : Shahzad Khan
Updated: Jan 24, 2026 22:39
palash muchhal
पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना के दोस्त पर किया 10 करोड़ का केस (File Photo)

भारतीय महिला क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी बीते साल नवंबर 2025 में टूट गई थी, जिसके बाद से ही दोनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. दोनों ने ही शादी न करने का ऐलान कर दिया था लेकिन एक बार फिर दोनों काफी सुर्खियों में बने हुए है. दरअसल इस बार पलाश और स्मृती विधान माने के कारण चर्चा में आए है. बता दें कि विधान माने स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त है. उन्होंने पलाश मुच्छल पर एक गंभीर आरोप लगाया है, जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है. चलिए जानते हैं इस आरोप के बारे में.

यह भी पढ़ें: विजय देवरकोंडा की VD14 का टाइटल 26 जनवरी को होगा रिवील, मेकर्स ने पोस्टर किया रिलीज

---विज्ञापन---

स्मृति मंधाना के दोस्त ने लगाया गंभीर आरोप

आपको बता दें कि स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त विधान माने ने पलाश मुच्छल पर आरोप लगाया है कि पलाश एक महिला के साथ बिस्तर पर पकड़ा गया था, जिसकी वजह से भारतीय महिला खिलाड़ियों ने पलाश मुच्छल की पिटाई भी कर दी थी. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार विधान ने कहा, ‘मैं शादी में मौजूद था जहां पलाश दूसरी महिला के साथ बिस्तर पर पकड़े गए थे. यह भयानक काफी मंजर था, इतना ही नहीं भारतीय महिला क्रिकेटरों ने उसकी जमकर पिटाई की भी थी. मैंने सोचा था कि वह शादी करके सांगली में ही बस जाएंगे. लेकिन मेरे लिए ये सब उल्टा पड़ गया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘पूरा परिवार ही चोर है’.

यह भी पढ़ें: OTT पर इस एक्ट्रेस का जलवा बरकरार, एक सीरीज को मिली शानदार IMDb रेटिंग, एक फिल्म ने जीता नेशनल अवॉर्ड

---विज्ञापन---

पलाश मुच्छल ने विधान माने पर ठोका 10 करोड़ मानहानि का मुकदमा

वहीं अब पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना के दोस्त विधान माने पर 10 करोड़ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. पलाश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मेरे वकील श्रेयांश मिथारे ने सांगली स्थित विधान माने को 10 करोड़ रुपये के मानहानि के मुकदमे का नोटिस भेजा है, क्योंकि उन्होंने मेरी प्रतिष्ठा और चरित्र को बदनाम करने की कोशिश की है और जानबूझकर झूठे, अपमानजनक और बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं’ अब देखने वाली बात यह होगी कि विधान माने इसपर क्या जवाब देते हैं.

First published on: Jan 24, 2026 10:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.