New Year 2026: न्यू ईयर 2026 बॉलीवुड के लिए शानदार साबित होने वाला है. इस साल कई बड़ी एक्शन फिल्मों सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं. पहले से ही इन फिल्मों का बज ऑडियंस में देखने को मिल रहा है. फैंस इन एक्शन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इससे तो तय है कि साल 2026 एक्शन फिल्मों के ही नाम रहने वाला है. इस साल सलमान खान से लेकर शाहरुख खान की फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. चलिए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में किन-किन फिल्मों का नाम शामिल है?
मर्दानी 3
रानी मुखर्जी की एक्शन फिल्म ‘मर्दानी 3’ भी इस साल सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर जारी कर फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर दी है. रानी मुखर्जी की ये एक्शन फिल्म 27 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. रानी मुखर्जी फिल्म में एक बार फिर पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: Spirit First Look: जख्मी प्रभास, बेखौफ सिगरेट सुलगाती तृप्ति डिमरी; ‘एनिमल’ से भी खूखांर ‘स्पिरिट’!
किंग
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंग’ भी इसी साल 2026 में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में एक बार फिर शाहरुख खान एक्शन फॉर्म में दिखाई देंगे. वहीं इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. सुहाना खान और शाहरुख खान के साथ-साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन भी लीड रोल में नजर आएंगे.
बैटल ऑफ गलवान
सलमान खान की एक्शन फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ भी इसी साल 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला टीजर भी जारी कर दिया है, जिसे देखने के बाद सलमान खान के फैंस के बीच बेसब्री और बढ़ गई है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं.
रिवेंज
रणवीर सिंह की इस साल रिलीज हुई ‘धुरंधर’ ने इतिहास रच दिया, वहीं अब ‘धुरंधर’ का दूसरा पार्ट भी रिलीज होने को तैयार है. इस फिल्म का नाम ‘रिवेंज’ है और ये फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. ‘धुरंधर’ के क्लाइमैक्स में ही मेकर्स ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट की है और इसके बाद से ही फैंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें: 21 की एक्ट्रेस के हैं शाही ठाठ, महल जैसे घर में रहती हैं Bigg Boss 19 की ये हसीना
अल्फा
आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की एक्शन फिल्म ‘अल्फा’ भी इसी साल 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में आलिया और शरवरी दोनों ही फुल एक्शन सीन्स करती दिखाई देंगी. ये फिल्म भी 17 अप्रैल को ही सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. अगर ऐसा होता है तो 17 अप्रैल को ‘अल्फा’ और ‘बैटल ऑफ गलवान’ के बीच तगड़ा क्लैश देखने को मिलेगा.










