---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

2 घंटे 35 मिनट की कॉमेडी फिल्म, जो सिनेमाघरों में रही फ्लॉप लेकिन OTT पर आते ही बनी नंबर 1

मृणाल ठाकुर की लेटेस्ट मूवी सिनेमाघरों में फ्लॉप होने के बाद ओटीटी पर आते ही धमाल मचा रही है. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होते ही ये फिल्म पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 27, 2025 11:14
son of sardaar 2, mrunal thakur, ajay devgan
सिनेमाघरों में फ्लॉप होने के बाद नेटफ्लिक्स पर आते ही बनी नंबर 1

बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में रही हैं जो सिनेमाघरों में रिलीज होते ही चल नहीं पाई लेकिन ओटीटी पर आते ही छा गई. साल 2025 में रिलीज हुई कुछ फिल्मों के साथ भी ऐसा ही देखने को मिला. आज हम एक ऐसी ही फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसने साल 2025 की बड़ी कॉमेडी फिल्म बनकर सिनेमाघरों में दस्तक दी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. अब नेटफ्लिक्स पर आते ही ये पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है. हम मृणाल ठाकुर और अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ के बारे बात कर रहे हैं. चलिए फिल्म के बारे में डिटेल में जानते हैं.

फिल्म की कहानी

सिनेमाघरों में फेल होने के बाद हाल ही में नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली ये फिल्म रिलीज होते ही पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म की शुरुआत जस्सी सिंह रंधावा की शादी से होती है. जस्सी की पत्नी डिंपल स्कॉटलैंड में रहती है जिसके पास जाने के लिए जस्सी सालों तक वीजा का इंतजार करता है. 12 साल बाद जब जस्सी का वीजा लगता है तो वो स्कॉटलैंड अपनी पत्नी के पास जाता है, लेकिन वहां उसे पता चलता है कि डिंपल किसी और के साथ रिलेशनशिप में होती है और जस्सी से तलाक मांगती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 5 साल और 200 करोड़ के बजट में बनी Ajay Devgn की ये अंडररेटेड फिल्म कर रही है ट्रेंड, किस OTT पर देख सकते हैं?

मजेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स

टूट दिल के साथ जस्सी स्कॉटलैंड में ही रुक जाता है और इसी बीच उसकी मुलाकात राबिया से होती है. राबिया के घर में जस्सी किराएदार बनकर रहने लगता है और बाद में पता चलता है कि राबिया की कहानी और ज्यादा उलझी हुई है. इस बीच राबिया की सौतेली बेटी सबा की लव स्टोरी भी सामने आती है जो एक गोगी नाम के लड़के से प्यार करती और उससे शादी करना चाहती है. गोगी का पिता राजा संधू इस शादी के खिलाफ होता है. इस बीच जस्सी और राबिया खुद को पति-पत्नी और जस्सी को आर्मी अफसर बताकर राजा को मनाने की कोशिश करते हैं. फिर पूरी कहानी सबा और गोगी की शादी के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी में कई मजेदार ट्विस्ट्स भी आते हैं जो ऑडियंस को खूब एंटरटेन करेंगे. क्लाइमेक्स जानने के लिए इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: SOS 2 और Dhadak 2 की 11वें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर निकली हवा, Narsimha 18वें दिन भी छाप रही नोट

मूवी में कौन-कौन?

फिल्म की कास्ट की बात करें तो अजय देवगन और मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आए हैं. इन दोनों के साथ-साथ मूवी में रवि किशन, नीरू बाजवा, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, कुब्रा सैत और चंकी पांडे भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.

First published on: Sep 27, 2025 11:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.