---विज्ञापन---

Bad Boy: इंडस्ट्री में तहलका मचाने को तैयार मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी, इस दिन रिलीज होगी ‘बैड बॉय’

Bad Boy: मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती और साजिद कुरैशी की बेटी अमरीन कुरैशी रोमांटिक कॉमेडी ‘बैड बॉय’ से डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नमाशी और अमरीन अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए दिल्ली में हैं, जहां उन्होंने अपनी भूमिकाओं के बारे में बात की और बताया कि एक दूसरे […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Apr 25, 2023 13:00
Share :
Namashi Chakraborty and Amrin Qureshi
Namashi Chakraborty and Amrin Qureshi

Bad Boy: मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती और साजिद कुरैशी की बेटी अमरीन कुरैशी रोमांटिक कॉमेडी ‘बैड बॉय’ से डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

नमाशी और अमरीन अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए दिल्ली में हैं, जहां उन्होंने अपनी भूमिकाओं के बारे में बात की और बताया कि एक दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करना कैसा रहा।

---विज्ञापन---

एक बुरे लड़के और एक अच्छी लड़की के प्यार में पड़ने की है कहानी

नमाशी ने कहा कि यह एक बुरे लड़के की और एक अच्छी लड़की के प्यार में पड़ने की कहानी है। वहीं, अमरीन ने कहा कि मैं रितुपर्णा की भूमिका निभा रही हूं, जो मेरे या किसी अन्य लड़की की तरह है। वह सामान्य जीवन चाहती है और उसके छोटे-छोटे सपने हैं। वह एक आदर्श लड़की है, जो अपने माता-पिता की हर बात मानती है।

दुनिया में और अधिक खोज करना चाहती है रितुपर्णा

हालांकि, वह कुछ पाबंदियों के बीच रह रही है और वह दुनिया में और अधिक खोज करना चाहती है। उसे इस लड़के से प्यार हो जाता है, हालांकि वह बुरा है, लेकिन उसे लगता है कि कोई उसे नहीं समझता और इस तरह वह उसके प्यार में पड़ जाती है।

---विज्ञापन---

रघु का किरदार निभा रहे हैं नमाशी 

नमाशी ने बताया कि वह फिल्म में एक लापरवाह युवक रघु का किरदार निभा रहा हैं, जो हर दूसरी लड़की की तरफ आकर्षित हो जाता है। लेकिन जब उसे रितुपर्णा से प्यार हो जाता है, तो वह उसके लिए सभी बाधाओं को पार कर जाता है। यह विपरीत आकर्षण की तरह है। नमाशी के साथ अपने काम के अनुभव को साझा करते हुए अमरीन ने कहा कि- जब शूटिंग शुरू हुई, तो मैं बहुत शर्मीली थी, लेकिन नमाशी झिझकते नहीं थे।

मेरे पास उनसे बेहतर सह-अभिनेत्री नहीं हो सकती- नमाशी

वहीं, अपने सह-कलाकार की प्रशंसा करते हुए नमाशी ने कहा कि- वह बहुत मेहनती है, मैं भी कभी-कभी थक जाता था, लेकिन वह हमेशा ऊर्जा से भरी रहती थी। वह बहुत ईमानदार है और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैंने कभी किसी अभिनेत्री को पहले दिन से इस तरह ट्रांसफॉर्म होते नहीं देखा।

मेरे पास उनसे बेहतर सह-अभिनेत्री नहीं हो सकती थी। वहीं इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म ‘बैड बॉय’ में जॉनी लीवर, राजपाल यादव, दर्शन जरीवाला, शाश्वत चटर्जी और राजेश शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

दो युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती है ‘बैड बॉय’ की कहानी

‘बैड बॉय’ की कहानी दो युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्यार में पड़ जाते हैं और एक-दूसरे के साथ रहने के लिए सभी बाधाओं के खिलाफ जाने को तैयार रहते हैं। इनबॉक्स पिक्च र्स के बैनर तले अंजुम कुरैशी और साजिद कुरैशी द्वारा निर्मित ‘बैड बॉय’ 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Apr 25, 2023 01:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें