---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Misha Agrawal के निधन के दर्द से नहीं निकल पा रहा परिवार, 1 महीने बाद कही ये बात

मीशा अग्रवाल के निधन के एक महीने बाद उनके परिवार ने एक पोस्ट शेयर कर कहा है कि वो उनके इंस्टाग्राम पेज को अभी भी एक्टिव रखना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि मीशा की फैमिली ने और क्या कहा है?

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 27, 2025 17:16
Misha Agrawal
मीशा अग्रवाल के परिवार ने शेयर किया पोस्ट।

मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल के निधन को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। मीशा का परिवार अभी भी उनके जाने के गम से नहीं निकल पाया है। इस बीच अब मीशा की फैमिली ने उनके इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। आइए जानते हैं कि इस नए पोस्ट में मीशा के परिवार ने क्या कहा है?

मीशा की फैमिली ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, मीशा के परिवार ने उनके इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो बेहद लंबा है। इस पोस्ट में मीशा की फैमिली ने लिखा कि हैलो सभी को, हम चुप हैं उसके लिए खेद है। अपने दुख में हम ये भूल गए कि आप लोगों में से भी बहुत लोग ऐसे हैं, जो इस गहरे नुकसान को महसूस कर रहे हैं। हमें पता है कि आप सबके लिए मीशा कितनी मायनो रखती थीं।

---विज्ञापन---

क्या बोलीं फैमिली?

पोस्ट में आगे कहा गया कि मीशा के पास एक खूबसूरत कला थी, जो लोगों को उन्हें देखने, प्यार और समझने के लिए थी। मीशा के पास दिलों से जुड़ने का एक जादुई तरीका था। भले ही वह अब फीजिकली हमारे साथ नहीं है, लेकिन उसकी आत्मा अभी भी जिंदा है। मीशा हमेशा लोगों तक प्यार, हंसी और रोशनी पहुंचाने का सपना देखती थी और उसके लिए विजन बोर्ड, उसकी टू-डू लिस्ट, उसका गोल था।

Misha Agrawal

मीशा अग्रवाल के परिवार ने शेयर किया पोस्ट।

मीशा के पेज को एक्टिव रखना चाहता है परिवार

परिवार ने आगे कहा कि मीशा ने जो शुरू किया था, हम उसे जारी रखना चाहते हैं। हम उसके पेज को एक्टिव और उसी खुशी और जुड़ाव से रखना चाहते हैं, जो उसने हमेशा इतना संभालकर रखा। आप सभी उसके सफर का इतना बड़ा हिस्सा थे और उसे प्यार, सपोर्ट और हौसला देते रहे। हमें नहीं लगता कि मीशा कभी चाहेगी कि हम दुख में फंसे रहें।

---विज्ञापन---

जल्द शेयर करना शुरू करेंगे- मीशा का परिवार

पोस्ट में आगे लिखा है कि हो सकता है कि धरती पर उनका समय कम रहा हो, लेकिन उन सालों में उसने अपनी हंसी, अपनी उपस्थिति और जिस तरह से उसने लोगों के जीवन को छुआ, उससे बहुत कुछ दिया। हम जल्द ही फिर से शेयर करना शुरू करेंगे, जिससे उनकी विरासत को प्यार और रोशनी से सम्मानित किया जा सके। अगर आपके कोई भी सवाल हैं, तो आप बेझिझक हमें डीएम करें। मीशा का परिवार।

यह भी पढ़ें- बिना हेलमेट बाइक चलाने पर ट्रोल हुए Sonu Sood, अब उल्टा लोगों को दी सलाह

First published on: May 27, 2025 05:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें