---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

तेजा सज्जा की ‘मिराई’ ने Box Office पर मचाई धूम, पहले हफ्ते ₹60 करोड़ पार

तेजा सज्जा की फिल्म मिराई ने रिलीज के साथ ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. दमदार एक्शन और फैंटेसी तड़के के साथ बनी यह फिल्म सिनेमाघरों में 6ठें दिन भी चर्चा का केंद्र बनी रही.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 19, 2025 07:10
Mirai Film
Mirai Film (Photo: X)

Mirai Box Ofiice Report day 6: साउथ सिनेमा से आई मिराई इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सुर्खियां बटोर रही है. शानदार विजुअल्स और रोमांचक कहानी ने इसे दर्शकों के बीच खास बना दिया है.

शुरुआत और सप्ताह का सफर

तेलगू एक्शन-फैंटेसी फिल्म ‘मिराई’ ने 12 सितंबर, 2025 को थिएटर्स में दस्तक दी और पहले ही सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बना ली है. शुरुआती तीन दिनों में अच्छी कमाई के बाद, फिल्म ने सप्ताह के अंत तक ₹50 करोड़ पार कर लिया. हफ्ते के चौथे, पांचवें और छठे दिन की ओपनिंग की तुलना में थोड़ी गिरावट हुई, लेकिन कुल मिलाकर फिल्म ने लगातार अच्छा प्रदर्शन दर्ज करवाया.  

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Robo Shankar Death: मशहूर हास्य अभिनेता रोबो शंकर का निधन, चेन्नई के GEM अस्पताल ने की पुष्टि

₹65 करोड़ का आंकड़ा छूने ही वाली है 

जैसे-जैसे सप्ताह बीता, ‘मिराई’ का सातवें दिन तक भारत में कुल नेट कलेक्शन करीब ₹65 करोड़ की ओर बढ़ रहा है. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार को हिंदी में 1.3 करोड़, तेलुगु में 4.21 करोड़, तमिल में 0.8 करोड़ और कन्नड़ में 0.34 करोड़ की कुल कमाई की. इसने हर ही लैंग्वेज के दर्शकों के बीच अपनी अच्छी पकड़ बनाई है.  

---विज्ञापन---
Sacnilk Report

बजट से ज्यादा कमाई 

फिल्म का बजट लगभग ₹60 करोड़ अनुमानित था, जिसे यह पहली हफ्ते में पूरी तरह कवर कर चुकी है. इससे स्पष्ट हो गया है कि ‘मिराई’ एक व्यवसायिक सफलता है. निर्माताओं और कलाकारों को उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड में भी फिल्म की कमाई अच्छी बनी रहेगी। ओवरसीज मार्केट में भी फिल्म ने ₹20 करोड़ से ज्यादा की कमाई दर्ज की है, जिससे इसकी ओवरआल अर्निंग का ग्राउंड मजबूत हुआ है. ‘मिराई’ की इस शानदार शुरुआत ने फैंटेसी-एडवेंचर फिल्मों के मैदान में नए मानक स्थापित कर दिए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे उसके दूसरे वीकेंड और तीसरे सप्ताह का प्रदर्शन कैसा रहेगा और क्या ये फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड सेट कर पाएगी. 

यह भी पढ़ें: 25 थिएटर में रिलीज हुई इस मूवी ने लूटा बॉक्स ऑफिस, 51 साल पहले आई थी दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म

First published on: Sep 19, 2025 07:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.